Koderma: जिला परिवहन कार्यालय में विभाग की निष्क्रियता साफ देखी जा रही है. डीटीओ में कम्प्यूटर ऑपरेटर के अलावा सड़क सुरक्षा में कार्यरत सभी कर्मी बिना किसी विभागीय आदेश के कार्य कर रहे हैं. जबकि विभाग की ओर से उन सभी कर्मियों की सेवा 31 जनवरी को ही समाप्त कर दी गई है. कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मी विभागीय कार्यों का निष्पादन भी कर रहे हैं. इस मामले पर परिवहन पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद का कहना है कि आउटसोर्सिंग एजेंसी की सेवा 31 जनवरी 2021 को समाप्त होने के बाद आगे कर्मियों के संबंध में कोई निर्देश नहीं मिला है. साथ ही कर्मियों की नियुक्ति विभाग से की गई है. इसलिए ऐसा है. इसे भी पढ़ें-रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-various-organizations-will-demonstrate-at-the-chief-ministers-residence-on-february-23/26372/">रांचीः
23 फरवरी को विभिन्न संगठन करेंगे मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन, सौंपेंगे ज्ञापन बता दें कि परिवहन कार्यालय में आउटसोर्सिंग के आधार पर एसबीसी स्पोर्ट्स प्राईवेट लिमिटेड द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर के अलावा सड़क सुरक्षा अंतर्गत बिजनेस एनालिस्ट, टेक्निकल असिस्टेंट और आईटी असिस्टेंट के पदों पर दो सालों के लिए कर्मियों की अस्थायी रूप से बहाली की गई थी. कुछ समय बाद समाप्त हो गयी थी. बाद में विभाग द्वारा सेवा विस्तार किया गया था. फिर जारी नहीं किया गया है, लेकिन वे कार्यरत हैं. देखें वीडियो- परिवहन कार्यालय में कम्प्यूटर ऑपरेटर के अलावा सड़क सुरक्षा कार्यालय में लगे कर्मियों द्वारा प्रतिदिन सड़कों पर वाहन चेकिंग किया जा रहा है. बता दें कि विभागीय स्तर से बिजनेस असिस्टेंट के रूप में कार्यरत कर्मी का पद समाप्त कर दिया गया है. दूसरी ओर विभाग द्वारा आउटसोर्सिंग पर कर्मियों की नियुक्ति के लिए नई प्रक्रिया के तहत एजेंसी का चयन किया जा रहा है. इस मामले पर डीटीओ को गंभीर होने की जरूरत है. इसे भी पढ़ें- अगले">https://lagatar.in/no-muslim-leader-can-become-indias-pm-for-the-next-several-decades/26468/">अगले
कई दशक तक कोई मुस्लिम नेता नहीं बन सकता भारत का प्रधानमंत्री – आजाद
कोडरमा: डीटीओ में सेवा समाप्त होने के बाद भी कई कर्मी हैं कार्यरत, विभाग मौन

Leave a Comment