Search

कोडरमा : माइका उद्योग के पुनर्जीवित होने की उम्मीद, किये गये ब्लॉक चिन्हित

Koderma : कोडरमा जिले में लगभग चार दशकों से बंद पड़े माइका उद्योग को पुनर्जीवित करने को लेकर पहल शुरू हो गई है. इसके तहत वन क्षेत्र से बाहर माइका उत्खनन को लेकर लीज का आवंटन किया जाएगा. इसे भी पढ़ें -राजधानी">https://lagatar.in/earthquake-tremors-in-most-areas-of-north-india-including-the-capital-delhi-earthquake-intensity-on-the-richter-scale-6-3/26770/">राजधानी

दिल्ली समेत उत्‍तर भारत के अधिकतर इलाकों में  भूकंप के झटके, रिक्‍टर पैमाने पर तीव्रता 6.3
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/02/koderma-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

5 जगहों पर ब्लॉक को चिन्हित किया गया है

इसे लेकर जिले में स्थापित भू-तात्विक कार्यालय की ओर से कई जगहों पर माइका खदानों से संबंधित ब्लॉक को चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है. इसके तहत अब तक विभाग स्तर से पांच जगहों पर ब्लॉक को चिन्हित किया गया है.  जिसमें दो कोडरमा व तीन गिरिडीह जिले में है. इसे भी पढ़ें -विधायक">https://lagatar.in/eclipse-on-the-program-of-ramraj-temple-organized-by-mla-dhullu-mahato-dc-said-action-will-be-taken-against-violation-of-corona-guideline/26769/">विधायक

ढुल्लू महतो के द्वारा आयोजित रामराज मंदिर के कार्यक्रम पर ग्रहण, डीसी ने कहा कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन होने पर होगी कार्रवाई

4 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है

कोडरमा में मरकच्चो प्रखंड अंतर्गत लगभग 5.6 हेक्टेयर व पसियाडीह में 10 हेक्टेयर के दो ब्लॉक को चिन्हित किया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सलकर ने बताया कि जिले में माइका ब्लॉक को चिन्हित करने के लिए खान उपनिदेशक की अध्यक्षता में चार सदस्यीय टीम बनाई गई है. इसे भी पढ़ें -पूर्व">https://lagatar.in/former-dgp-mv-rao-can-take-vrs-said-now-i-will-cultivate/26762/">पूर्व

डीजीपी एमवी राव ने कहा, अब करूंगा खेती, ले सकते हैं वीआरएस

माइका उद्योग के पुनर्जीवित होने की आस जगी है

जिनसे विभाग द्वारा माइका खदानों को चिन्हित कर प्रस्ताव की मांग की गई है. उन्होंने बताया कि माइका खदानों को चिन्हित करने का कार्य वन क्षेत्र के बाहर के इलाके में किया जाएगा. टीम द्वारा जिले में माइका से संबंधित ब्लॉकों को चिन्हित करने का कार्य जल्द ही शुरू की जाएगी. साथ ही इस संबंध में सरकार को प्रतिवेदन भेजा जाएगा, जिसके बाद लीज आवंटन की प्रक्रिया शुरू किए जाने की संभावना है. विभाग के पहल से माइका उद्योग के पुनर्जीवित होने की आस जगी है. इसे भी पढ़ें -एचईसी">https://lagatar.in/railways-hec-officer-meets-drm/26759/">एचईसी

अधिकारी ने की डीआरएम से मुलाकात

1980 के बाद से कोई लीज नहीं दिया गया है

बता दें कि 1980 के बाद से सरकार की ओर से माइका को लेकर किसी भी तरह का कोई लीज नहीं दिया गया है. फिर भी लोग चोरी छिपे माइका का अवैध उत्खनन कर निर्यात करते हैं. अवैध उत्खनन के वजह से कई बार हादसे का भी शिकार हो जाते हैं. और जान तक चली जाती है. अवैध उत्खनन की वजह से सरकार की ओर से भी इन्हें किसी भी तरह का मदद नहीं मिल पाता है. इसे भी पढ़ें -देवघर:">https://lagatar.in/deoghar-deputy-commissioner-started-campaign-to-make-deoghar-as-tambakumukta/26751/">देवघर:

उपायुक्त ने देवघर को तंबाकूमुक्त बनाने का चलाया अभियान

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp