Search

कोडरमा : जयनगर में गैस सिलेंडर में लगी आग, एक ही परिवार के 5 लोग झुलसे

Koderma : गैस सिलेंडर में आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोग झुलस गए. यह घटना शनिवार की रात जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के लोहाडंडा में हुई है. जहां रसोई गैस सिलेंडर लीक होने के कारण माचिस जलते ही आग लग गई. आग लगने से परिवार के पांच लोग झुलस कर घायल हो गए. जबकि घर में रखा लाखों रुपए के सामान जलकर राख हो गई.

एक ही परिवार के 5 लोग झुलसे

गैस सिलेंडर में आग लगने की वजह से एक ही परिवार के 5 लोग झुलस गए. घायलों में नजबुन निशा (36), अख्तर खान (24), जावेद खान (16), नगमा खातून (19) और नाजिया खातून (15) शामिल हैं. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

 अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई

जानकारी के अनुसार नजबून निशा गैस जलाने के लिए जैसे ही माचिस जलायी तभी अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई. इसी दौरान रेग्युलेटर में भी आग पकड़ लिया. खपरैल का घर होने के कारण कुछ ही समय में आग पूरे घर में फैल गई. जिस वजह से कोई व्यक्ति अंदर नहीं जा पा रहा था. घटना के बाद परिजनों ने किसी तरह घर से बाहर निकल कर शोर मचाया.ग्रामीणों ने आग से झुलसे लोगों को समुदाय स्वास्थ्य केंद्र, जयनगर पहुंचाया. जहां सभी का इलाज चल रहा है.

[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp