Search

कोडरमा : मालगाड़ी के इंजन में लगी आग, बड़ा हादसा टला

Koderma :  केटीपीएस बांझेडीह में धनबाद से कोयला पहुंचाने के लिए चली मालगाडी के इंजन में अचानक आग लग गयी. आग लगी इंजन ट्रेन के साथ केटीपीएस के गेट नंबर दो पर पहुंची. इस दौरान लोगों ने इंजन से धुंआ निकलने की शिकायत रेल प्रशासन से की. इस सूचना के बाद ट्रेन को प्लांट में प्रवेश करने से पहले रोक दिया गया. मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया. इस दौरान उक्त मालगाडी घंटों कंद्रपडीह गांव के पास खडी रही. यदि समय रहते ट्रेन के चालक और  गार्ड को इसकी सूचना नहीं मिलती तो एक बडा हादसा हो सकता था. ट्रेन में कोयला लदा था. इंजन से धुंआ निकलने की सूचना के बाद रेलवे में हडकंप मच गया. आनन फानन में रेल कर्मियों ने कंद्रपडीह पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. मगर दमकल के आने के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp