Search

कोडरमा : झुमरीतिलैया के पास मालगाड़ी में लगी आग

Koderma : झुमरीतिलैया के पास मालगाड़ी में आग लग गई. मालगाड़ी दिल्ली हावड़ा रूट पर कोडरमा से गया की ओर जा रही थी. जिसमें कोयला लोड 57 बोगी मालगाड़ी के 13 बोगी में धुआं निकलने देखा गया. जिसके रेलवे में अफरा-तफरी मच गई. पोर्टर सोमवार की सुबह तीन बजे धुंआ निकलते देखा और ऑन डयूटी स्टेशन प्रबंधक को इसकी सूचना दी. जिसके बाद तत्काल फायर बिग्रेड कोडरमा को सूचना दी गई. इसे भी पढ़ें - संसद">https://lagatar.in/budget-session-of-parliament-will-start-with-presidents-address-finance-minister-will-present-economic-survey/">संसद

का बजट सत्र राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगा शुरू, वित्त मंत्री पेश करेंगी आर्थिक सर्वेक्षण

 कोडरमा होते हुए गया के रास्ते उत्तर प्रदेश जा रही थी मालगाड़ी

जानकारी के मुताबिक एसटीपीसी ट्रेन गिरीडीह लाइन से कोडरमा होते हुए गया के रास्ते उत्तर प्रदेश जा रही थी. धुआं के कारण डाउन लाइन में एक घंटे तक पावर ब्लॉक लिया गया. इस वजह से डाउन लाइन में कई ट्रेनें प्रभावित हुई. वही नौ बजे उस ट्रेन को डीडी लाइन ले जाया गया, ताकि अन्य बोगियों में धुआं जो निकल रही है, उसे बुझाया जा सके. ख़बर लिखे जाने तक तीन बोगी में लगी आग को बूझा लिया गया है. इसे भी पढ़ें - फरवरी">https://lagatar.in/banks-will-be-closed-for-12-days-in-february-check-the-list-of-holidays-before-going-to-the-branch/">फरवरी

में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp