Search

कोडरमा: एसआर मार्केट के मनीष हार्डवेयर में लगी आग, लाखों के नुकसान की आशंका

Koderma: जिले के तिलैया थाना क्षेत्र स्थित एसआर मार्केट के मनीष हार्डवेयर में आग लगने से लाखों के नुकसान की आशंका है. महात्मा गांधी मार्ग पर स्थित शनि मंदिर के सामने एसआर मार्केट के मनीष हार्डवेयर में आज आग लग गई. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. दरअसल मार्केट के अंत में खुला आंगन था, जिसमें कुछ महीनों पहले अज्ञात चोरों द्वारा गोदाम में रखे सामान की चोरी कर ली गई थी. जिसके बाद मार्केट के मालिक सह हार्डवेयर दुकानदार मनीष बरनवाल ने आंगन को पैक करवा दिया. जिसकी वजह से आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि गनीमत यह रही कि आग लगने के बाद काफी संख्या में आस-पास के लोग जमा हो गए. जिसके बाद जैसे-तैसे सामान को हटाया गया. इसी बीच दमकल को सूचना देने पर अग्निशमन विभाग ने एवं तिलैया थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इसे भी पढ़ें- 3">https://lagatar.in/jharkhand-child-rights-protection-commission-to-be-constituted-in-3-months-joba-manjhi/39089/">3

महीने में होगा झारखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग का गठन- जोबा मांझी [caption id="attachment_39117" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/da87744f-f282-4da3-88d2-164d6fc37083222222222.jpg"

alt="एसआर मार्केट के मनीष हार्डवेयर में लगी आग" width="600" height="400" /> एसआर मार्केट के मनीष हार्डवेयर में लगी आग[/caption]

अग्निशमन विभाग की खुली पोल

कोडरमा जिले में कुल 6 प्रखंड हैं, जिसमें सबसे ज्यादा दूरी पर सतगांवा प्रखंड स्थित है. सतगांवा प्रखंड की दूरी जिला मुख्यालय से लगभग 65 किलोमीटर है. ऐसे में किसी भी तरह की आगजनी होने पर दमकल को पहुंचने में काफी वक्त लगता है. दूसरी ओर फायर ब्रिगेड कार्यालय में चार दमकल की गाड़ियां हैं. जिसमें से तीन गाड़ियां खराब पड़ी हुई हैं. वहीं एक दमकल किसी तरह से चलने के लायक है. लेकिन इसकी भी स्थिति इतनी दयनीय है कि, कब जवाब दे जाए कहा नहीं जा सकता. अग्निशमन की गाड़ियों से निकलने वाले पानी का भल्ब भी फायर ब्रिगेड की पोल खोलती नजर आई. हालांकि दमकल कर्मियों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन दुकान में आग फिर से दहक उठी. इसे भी पढ़ें- HEC">https://lagatar.in/uproar-in-hec-assembly-smart-city-land-sell/39096/">HEC

पर विधानसभा में हंगामा, विधायकों ने कहा- जमींदार हो गया है क्या एचईसी, कैसे बेच दी स्मार्ट सिटी को जमीन [caption id="attachment_39118" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/d1acce56-ab56-43d0-97c2-2d1afb7332fd33333333333.jpg"

alt="एसआर मार्केट के मनीष हार्डवेयर में लगी आग से निकलता धुंआ" width="600" height="400" /> एसआर मार्केट के मनीष हार्डवेयर में लगी आग से निकलता धुंआ[/caption]

अग्निशमन विभाग के इंचार्ज ने कहा-

फायर ब्रिगेड इंचार्ज से बात करने पर पता चला कि, इस संबंध में कई बार उपायुक्त कार्यालय और पुलिस कप्तान कार्यालय को लिखित सूचना दी गई है. लेकिन आज तक इस पर किसी भी तरह का कोई भी प्रोग्रेस नहीं हो पाया है. जो काफी निंदनीय है. ज्ञात हो कि गर्मी के दिनों में आगजनी की समस्या बढ़ जाती है. ऐसे में गर्मी के दिनों में आगजनी होने पर फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इस ओर जनप्रतिनिधियों का भी ध्यान न होना भी चिंता का विषय है. दुर्भाग्य की बात है कि भल्ब खराब होने की वजह से टैंक का पानी रास्ते पर ही बहने लगा. पानी के खत्म होने के बाद दमकल कर्मी पानी भरने गए. हालांकि आग पर काबू पा लिया गया. इसे भी पढ़ें- आदिवासी">https://lagatar.in/delhi-police-arrives-in-bermo-to-investigate-tribal-girls-murder-in-delhi/39087/">आदिवासी

युवती की दिल्ली में हत्या, जांच के लिए बेरमो पहुंची दिल्ली पुलिस [caption id="attachment_39128" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/Untitled-2-15.jpg"

alt="अग्निशमन विभाग की गड़ी के टैंक का पानी रास्ते पर ही बहता दिखा" width="600" height="400" /> अग्निशमन विभाग की गड़ी के टैंक का पानी रास्ते पर ही बहता दिखा[/caption]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp