Search

कोडरमा: दमकल टीम ने मालगाड़ी में लगी आग को बुझाकर किया रवाना

Koderma: कोडरमा स्टेशन पर सोमवार को मालगाड़ी से धुएं निकलने की सूचना मिलने पर रोका गया. इसकी जांच की गयी और जल्द ही दमकल विभाग को सूचित किया गया. टीम ने आकर जल्द ही आग पर काबू पा लिया. कोडरमा स्टेशन प्रबंधक एमके महाराज ने बताया कि गोमो स्टेशन के पास मेगा पावर ब्लॉक की वजह से कोयला लदी मालगाड़ी ट्रेन मधुपुर गिरिडीह लाइन होकर कोडरमा के रास्ते उत्तर प्रदेश अपने गंतव्य तक जा रही थी. इस बीच मालगाड़ी के इंजन से आठवें बोगी में धुआं निकलने की सूचना मिली. इसे भी पढ़ें- सिंदरी">https://lagatar.in/sindri-fertilizer-displaced-front-will-picket-on-february-11-at-hurls-gate/">सिंदरी

: फर्टिलाइजर विस्थापित मोर्चा 11 फरवरी को हर्ल के गेट पर देगा धरना

केटीपीएस की दमकल गाड़ियां पहुंची

उन्होंने कहा कि मालगाड़ी को कोडरमा स्टेशन पर रोका गया. साथ ही इसकी सूचना रेलवे के वरीय अधिकारियों को देने के बाद दमकल विभाग को भी सूचित किया गया. इस पर कोडरमा स्टेशन पर दमकल विभाग कोडरमा एवं केटीपीएस की दमकल गाड़ियां पहुंची. दोनों ने संयुक्त रूप से मालगाड़ी के बोगी से उठते हुए धुएं पर काबू पा लिया. हालांकि इंजन से आठवें बोगी में निकलते हुए धुएं को बुझाने के बाद दमकल की टीम ने कोयला लदी मालगाड़ी के 13 अन्य डिब्बों में भी धुआं निकलता हुआ पाया. दमकल टीम ने कोयला लदे सभी डिब्बों में पानी की बौछार कर धुएं को बुझाया. मालगाड़ी के बोगी से निकलते धुएं को बुझाने के बाद मालगाड़ी को अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना कर दिया गया. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/jharkhand-congress-in-charge-avinash-pandey-and-umang-singhar-reached-ranchi-received-a-warm-welcome-at-the-airport/">रांची

पहुंचे झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय और उमंग सिंघार, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp