Search

कोडरमा : टोटो पलटने से पांच लोग घायल

Koderma : कोडरमा थाना क्षेत्र के होली फैमिली के समीप रविवार को टोटो पलटने से 5 लोग घायल हो गए. घायल की पहचान देगनी मासोमात, उम्र 60 वर्ष पति छोटू सिंह, पूनम देवी उम्र 25 वर्ष, पति प्रदीप सिंह दोनों करमा, चालक आजाद अंसारी उम्र 45 वर्ष ग्राम छतरवार के रूप में हुई है. वहीं 2 अन्य लोगों को हल्की फुल्की चोट लगी है. मिली जानकारी के अनुसार टोटो में 5 लोग सवार होकर करमा से कोडरमा की तरफ आ रहे थे. होली फैमिली के समीप टोटो में पीछे से एक वाहन ने टक्कर मार दिया, जिससे टोटो अनियंत्रित होकर पलट गया. टोटो में सवार 5 लोग घायल हो गए. दुर्घटना की सूचना कोडरमा पुलिस को दी गई. पुलिस ने पहुंचकर सभी घायलों को कोडरमा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का इलाज चल रहा है. इसे भी पढ़ें : 17">https://lagatar.in/babulal-will-take-out-sankalp-yatra-in-7-phases-from-august-17-will-conclude-on-october-10-at-morhabadi-maidan/">17

अगस्त से 7 चरणों में बाबूलाल निकालेंगे संकल्प यात्रा, 10 अक्टूबर को मोरहाबादी मैदान में होगा समापन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp