Koderma : रामनवमी त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व में जयनगर प्रखंड में फ्लैग मार्च किया गया. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रखंड के जयनगर, कथाडीह और पिपचो का भ्रमण किया. इस क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि रामनवमी का त्योहार शांति तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं. इसे भी पढ़ें-रांची:">https://lagatar.in/ranchi-placement-drive-organized-in-santosh-college-of-teachers-training/">रांची:
संतोष कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन सोशल मीडिया में किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट करने से बचे. त्योहार के दौरान हुड़दंग एवं उत्पात मचाने वाले असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की नजर रहेगी. इसके अतिरिक्त अनुमंडल पदाधिकारी ने आखाड़ा समितियों के साथ बैठक कर रामनवमी त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मौके पर डीपीएस संजीव कुमार, अंचल अधिकारी राम सुमन प्रसाद तथा अन्य मौजूद थे. [wpse_comments_template]
कोडरमा : रामनवमी को लेकर जयनगर प्रखंड में फ्लैग मार्च किया गया, शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अपील

Leave a Comment