Koderma: वन्य प्राणी आश्रयणी के सिरसिरवा जंगल स्थित उत्खनन क्षेत्र से बुधवार को वन विभाग की टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार वन क्षेत्र पदाधिकारी आनन्द बिहारी को गुप्त सूचना मिली थी कि, सिरसिरवा जंगल के उत्खनन क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा पत्थर के अवैध खनन की तैयारी की जा रही है. जिसके बाद वन विभाग की टीम द्वारा नियमित गश्ती की जाने लगी. इसी क्रम में वन विभाग की गश्ती टीम को देखकर तीन लोग भागने लगे. जिन्हें वन कर्मियों द्वारा पकड़ लिया गया. इसे भी पढ़ें- कोरोना">https://english.lagatar.in/corona-diary-7-april-corona-explosion-in-nepal-house-15-officers-got-infected-simultaneously-union-minister-arjun-munda-corona-positive-all-the-wards-filled-with-kovid-patients-in-rims-not-a-sing/46783/">कोरोना
डायरी ।। 7 अप्रैल।। नेपाल हाउस में कोरोना विस्फोट, एक साथ 15 अफसर मिले संक्रमित।। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा कोरोना पॉजिटिव ।। RIMS में कोविड मरीजों से फुल हुए सभी वार्ड, एक भी बेड खाली नहीं ।। कोरोना ने बिगाड़ी रिम्स की सेहत, अगले आदेश तक सामान्य मरीजों की भर्ती और सर्जरी पर रोक।। भाजपा ने क्यों कहा हेमंत सरकार ने मरीजों को छोड़ा भगवान भरोसे।। वैक्सीन लेनी हो तो इन बातों का रखें ध्यान ।। कोरोना पर झारखंड और देश की 13 खबरें जरूर पढ़ें. वन विभाग की टीम ने घटनास्थल से 3 बाइक की बरामद गिरफ्तार युवकों में इरसाद आलम, विजय कुमार राय और राजन कुमार तुरी शामिल हैं. उक्त युवकों ने बताया कि उन लोगों द्वारा वहां एक खराब पड़े पोकलेन मशीन को भी बनाने के लिए लाया गया था. घटनास्थल से वन विभाग ने तीन बाइक भी जब्त किया है. मामले को लेकर प्रभारी वनपाल विजय कुमार द्वारा व्यवहार न्यायालय कोडरमा में रामविलास यादव, बिरू मेहता, इरसाद आलम, विजय कुमार राय एवं राजन कुमार तुरी के खिलाफ वनवाद दर्ज कराया गया है. इसे भी पढ़ें- शाम">https://english.lagatar.in/evening-news-diary-07-april-how-to-get-7000-rupees-cm-incentives-court-asked-why-not-appoint-tgt-teacher-if-you-do-not-wear-a-mask-then-you-will-go-to-the-testing-center-read-other-17-news/46670/">शाम
की न्यूज डायरी |07 April| सीएम प्रोत्साहन का 7000 कैसे लें | कोर्ट ने पूछा-टीजीटी शिक्षक को क्यों नहीं नियुक्त कर रहें | मास्क नहीं पहने, तो जायेंगे जांच केंद्र | पढ़ें, कुल 17 खबरें https://english.lagatar.in/chhattisgarh-naxalite-encounter-maoists-said-missing-jawan-in-their-possession-wife-demanded/46476/
https://english.lagatar.in/raj-palivar-started-appearing-in-bjp-posters-but-far-from-publicity/46489/
https://english.lagatar.in/forbes-released-the-rich-list-mukesh-ambani-surpassed-asias-richest-man-jack-ma/46496/
https://english.lagatar.in/he-central-government-said-its-goal-is-not-to-give-vaccine-to-everyone/46494/

कोडरमा: सिरसिरवा जंगल स्थित उत्खनन क्षेत्र से वन विभाग ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार

Leave a Comment