Search

कोडरमा: जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष महेश राय गिरफ्तार

Koderma: जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष महेश राय को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह गिरफ्तारी अवैध विस्फोटक के मामले में दर्ज प्राथमिकी को लेकर की गई है. हालांकि उन पर अवैध उत्खनन के अलावा भी कुछ अन्य मामले दर्ज हैं. महेश राय की गिरफ्तारी कोडरमा पुलिस के लिये एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. पुलिस अधीक्षकडॉ एहतेशाम वकारीब द्वारा बनाई गई विशेष टीम ने पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष, खनन माफिया और झामुमो नेता महेश राय को गिरफ्तार किया है. इसे भी पढ़ें- एक">https://lagatar.in/a-year-later-a-craft-fair-was-held-in-harmu-maidan-lush-kundan-jewelery-and-madhubani-printed-sarees/37484/">एक

साल बाद हरमू मैदान में लगा शिल्प मेला, लुभा रहीं कुंदन ज्वेलरी और मधुबनी प्रिंटेड साड़ियां

गांवा थाना क्षेत्र से महेश राय की गिरफ्तारी

ज्ञात हो कि महेश राय डोमचांच थाना में दर्ज अवैध विस्फोटक मामले में 2018 से फरार चल रहे थे. वहीं कोडरमा थाना में कांड संख्या 113/20 में अवैध उत्खनन के मुख्य अभियुक्त हैं. मिली जानकारी के अनुसार उक्त गिरफ्तारी गांवा थाना क्षेत्र से की गई है. बहरहाल महेश राय की गिरफ्तारी कोडरमा पुलिस के लिये एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. इसे भी पढ़ें- रामगढ़">https://lagatar.in/person-of-ramgarh-is-trying-to-snatch-the-employment-of-the-displaced-mla-jayamangal/37506/">रामगढ़

का व्यक्ति विस्थापितों का रोजगार छीनने में लगा है : विधायक जयमंगल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp