Search

कोडरमा में प्रतिबंधित मांस के साथ चार गिरफ्तार, भेजे गये जेल

Koderma : कोडरमा पुलिस ने यहां प्रतिबंधित मांस के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारीब को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. बताया गया कि कोडरमा थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर के नेतृत्व में बागीटांड चेक नाका से मंगलवार को एक बोलेरो से प्रतिबंधित मांस ले जा रहे इन लोगों को गिरफ्तार किया गया. उक्त वाहन को जब्त कर लिया गया है. थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अकबरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रजहत (नवादा, बिहार) निवासी 27 वर्षीय चुन्नू कुरैशी, मो अरमान उर्फ कालिया, मो इम्तियाज उर्फ बुधन और अकबरपुर थानाक्षेत्र के छोटकी अमवा गांव (नवादा)  के मो. अरमान को 5 बोरों में करीब 2 क्विंटल प्रतिबंधित मांस के साथ पकड़ा गया. यह मांस जलवाबाद निवासी मो. वारिस के यहां पहुंचाया जा रहा था. इसे भी पढ़ें -परसुडीह">https://lagatar.in/two-corona-positives-found-in-parsudih-and-one-each-in-sakchi-bagbeda/123410/">परसुडीह

में दो व साकची-बागबेड़ा में मिला एक-एक कोरोना पॉजिटिव

मामला दर्ज

उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला  दर्ज कर लिया गया है. साथ ही गिरफ्तार चार लोगों के अलावे वाहन मालिक तथा जलवाबाद निवासी मोहम्मद वारिस के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है. wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp