Search

कोडरमा : कलश यात्रा के साथ चार दिवसीय श्री भादी अमावस्या महोत्सव शुरू

Koderma:  चार दिवसीय श्री राणीसती दादी जी का भादी अमावस्या महोत्सव शुरू हो गया है. इसकी शुरूआत से पहले 251 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली जो पूरे शहर का भ्रमण करते हुए फिर रानी सती दादी मंदिर पहुंची. यात्रा के दौरान दादी जी का पालकी भव्य तरीके से सजाया गया था. झुमरी तिलैया शहर में जगह-जगह तोरणद्वार लगाए गये थे. महाराणा प्रताप चौक स्थित संकट मोचन परिसर में बना श्री राणीसती मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया था. कलश यात्रा में लोगों ने श्री राणीसती दादी जी का बाल स्वरूप पालकी का दर्शन किया. वहीं शोभा यात्रा में धनबाद के अभिषेक सिंघल एवं भक्त समिति के गायक ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए. इसे भी पढ़ें :रांची">https://lagatar.in/ranchi-encroachment-in-harmu-river-area-60-houses-marked/">रांची

: हरमू नदी क्षेत्र में अतिक्रमण, 60 घर चिह्नित
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-09-12-at-17.39.37-1.jpg"

alt="" width="600" height="360" />

13 सितंबर को मंगल पाठ

श्री राणी सती भक्त समिति के संयोजक अशोक पिलानियां, सह संयोजक विपुल चौधरी, अनूप खाटुवाला, गोपी कृष्ण अग्रवाल, उमेश कंदोई, राकेश सुरेखा, सुनील लोहिया, अजय शर्मा, वत्सल कंदोई, अनुराग हिसारिया, पीयूष लोहिया, आशिक केडिया, संजय नरेड़ी के साथ साथ कई लोग कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं. ज्ञात हो कि कि 13 सितंबर को श्री राणी सती मंदिर में सस्वर मंगल पाठ का आयोजन सुबह 10 बजे से शुरू होगा. इसमें मंगलपाठ दीपक वर्मा एवं प्रीति वर्मा के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-09-12-at-17.39.36.jpg"

alt="" width="600" height="360" />

14 सितंबर को होगा महोत्सव का समापन

वहीं, 14 सितंबर को संध्या सात बजे से दादी जी का अलौकिक श्रृंगार के साथ अखंड ज्योत के साथ सवा पांच घंटे का भजनों का कार्यक्रम होगा. इसमें दया शर्मा कोलकाता मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे. 15 सितम्बर को सुबह चार बजे से मंगला आरती के साथ पाटा पूजा व धोक पूजा का आयोजन होगा. इस दौरान खीर पुड़ी का प्रसाद वितरण होगा तथा संध्या पांच बजे भक्तिमय कार्यक्रम एवं महाआरती के साथ महोत्सव का समापन होगा. इसे भी पढ़ें :तेनुघाट">https://lagatar.in/tenughat-youth-accused-in-student-murder-case-arrested/">तेनुघाट

: छात्रा हत्याकांड में आरोपी युवक गिरफ्तार
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-09-12-at-17.39.38.jpg"

alt="" width="600" height="360" /> [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp