Search

कोडरमा : मार्निंग वॉक के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवती की मौत

Koderma : मार्निंग वॉक के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवती की मौत गयी. यह तिलैया थाना क्षेत्र के बाईपास रोड स्थित हुंडई शोरूम के पास की है. मृतिका की पहचान संतोषी कुमारी के रूप में हुई है. घटना की सूचना कोडरमा पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. (पढ़े, मांडर">https://lagatar.in/mandar-by-election-13-49-voter-turnout-till-9-amcm-said-mandar-residents-will-give-priority-to-public-welfare-by-defeating-lies-arrogance-and-arrogance/">मांडर

उपचुनाव : सुबह 9 बजे तक 13.49% हुआ मतदान, सीएम ने कहा – मांडरवासी झूठ, दम्भ और अहंकार को हराकर लोक-कल्याण को प्राथमिकता देंगे)

अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया

मिली जानकारी के अनुसार, संतोषी कुमारी तिलैया में अपने रिश्तेदार के यहां रहकर पढ़ाई कर रही थी.गुरुवार की सुबह बाईपास में टहल रही थी. इसी दौरान हुंडई शोरूम के पास अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. आनन-फानन में उसे कोडरमा सदर अस्पताल में लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसे भी पढ़े : तेजी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-boom-sensex-rose-by-500-points-nifty-crossed-15500/">तेजी

के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 500 अंकों की बढ़त, निफ्टी 15500 के पार पहुंची [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp