Search

कोडरमा : भगवान विष्णु और हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी भव्य कलश यात्रा

Koderma : झुमरीतिलैया के शिव शक्ति नगर स्थित शिव मंदिर में भगवान विष्णु और बजरंगबली की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार की सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में महिलाएं और कुंवारी कन्याएं मंदिर से कलश लेकर महादेव सोत गयी. महादेव सोत में बनारस से आये आचार्य ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरा. जल भरने के बाद भक्तजन पूरे ढोल नगाड़े के साथ कलश लेकर मंदिर परिसर पहुंचे. मंदिर परिसर में बनारस से आचार्य सच्चिदानंद त्रिवेदी, गोपाल पांडेय, नंदलाल पांडेय और संजय पांडेय ने कलश स्थापित कराया. (कोडरमा">https://lagatar.in/category/jharkhand/north-chotanagpur-division/koderma/">कोडरमा

की  अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

तीन दिनों तक मंदिर में की जायेगी पूजा

प्राण प्रतिष्ठा के आयोजक महावीर यादव ने बताया कि हनुमान जी और विष्णु जी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा के साथ हुई. जिसमें 201 महिलाएं और कुंवारी कन्याएं कलश यात्रा में शामिल हुई. तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिदिन सुबह पूजन, प्रवचन होगा. वहीं 7 मई को हवन के बाद महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. इसे भी पढ़े : ये">https://lagatar.in/all-this-is-getting-expensive-for-you-it-is-corporate-sitting-in-lap-government-responsible-for-this/">ये

जो आपको सब महंगा मिल रहा है, इसके जिम्मेदार सरकार के गोद में बैठा कॉरपोरेट ही है!

कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका रहा महत्वपूर्ण योगदान

बता दें कि कलश यात्रा में यजमान के रूप में महावीर यादव और उनकी पत्नी कौशल्या देवी बजरंगबली की प्रतिमा लेकर चल रहे थे. वहीं रामचंद्र प्रसाद यादव और उनकी पत्नी टुन्नी देवी भगवान विष्णु की प्रतिमा लेकर चल रहे थे. कलश यात्रा में कौशल्या देवी, रेखा देवी समेत कई महिलाएं शामिल थीं. कार्यक्रम को सफल बनाने में विजय कुमार पंडित, मोहन पंडित समेत अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इसे भी पढ़े : रांची">https://lagatar.in/the-process-of-changing-the-master-plan-of-ranchi-smart-city-begins-commercial-use-plots-will-be-smaller-the-rate-will-also-be-less/">रांची

स्मार्ट सिटी का मास्टर प्लान बदलने की प्रक्रिया शुरू, कमर्शियल यूज के प्लॉट्स होंगे छोटे, रेट भी होगा कम [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp