की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
तीन दिनों तक मंदिर में की जायेगी पूजा
प्राण प्रतिष्ठा के आयोजक महावीर यादव ने बताया कि हनुमान जी और विष्णु जी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा के साथ हुई. जिसमें 201 महिलाएं और कुंवारी कन्याएं कलश यात्रा में शामिल हुई. तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिदिन सुबह पूजन, प्रवचन होगा. वहीं 7 मई को हवन के बाद महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. इसे भी पढ़े : ये">https://lagatar.in/all-this-is-getting-expensive-for-you-it-is-corporate-sitting-in-lap-government-responsible-for-this/">येजो आपको सब महंगा मिल रहा है, इसके जिम्मेदार सरकार के गोद में बैठा कॉरपोरेट ही है!
कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका रहा महत्वपूर्ण योगदान
बता दें कि कलश यात्रा में यजमान के रूप में महावीर यादव और उनकी पत्नी कौशल्या देवी बजरंगबली की प्रतिमा लेकर चल रहे थे. वहीं रामचंद्र प्रसाद यादव और उनकी पत्नी टुन्नी देवी भगवान विष्णु की प्रतिमा लेकर चल रहे थे. कलश यात्रा में कौशल्या देवी, रेखा देवी समेत कई महिलाएं शामिल थीं. कार्यक्रम को सफल बनाने में विजय कुमार पंडित, मोहन पंडित समेत अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इसे भी पढ़े : रांची">https://lagatar.in/the-process-of-changing-the-master-plan-of-ranchi-smart-city-begins-commercial-use-plots-will-be-smaller-the-rate-will-also-be-less/">रांचीस्मार्ट सिटी का मास्टर प्लान बदलने की प्रक्रिया शुरू, कमर्शियल यूज के प्लॉट्स होंगे छोटे, रेट भी होगा कम [wpse_comments_template]

Leave a Comment