Search

कोडरमा : दादा-दादी, नाना-नानी सम्मान समारोह

Koderma : कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को दादा-दादी, नाना-नानी सम्मान समारोह सह स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के सचिव अनुराग सिंह, कोषाध्यक्ष नवल कुमार, मुख्य अतिथि डॉ राजन कुमार,अभिभावक परमानंद तिवारी और प्राचार्य शर्मेंद्र कुमार साहू ने दीप जलाकर किया. आगंतुक अतिथियों का परिचय विद्यालय के आचार्य मनोज सिंह ने किया. कार्यक्रम की भूमिका रखते हुए प्राचार्य शर्मेंद्र कुमार साहू ने कहा कि भैया बहनों में दादा दादी, नाना नानी तथा बुजुर्गों के प्रति सहानुभूति व सम्मान जागृत हो सके इसलिए यह कार्यक्रम रखा गया है. आधुनिक समय में बिखरते परिवार पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने संयुक्त परिवार पर बल दिया. इसे भी पढ़ें :रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-jayant-sinha-chaired-the-meeting-of-the-parliamentary-committee-including-4-news/">रामगढ़

: जयंत सिन्हा ने संसदीय समिति की बैठक की अध्यक्षता की समेत 4 खबरें
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/19rc_m_220_19082023_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

बुजुर्गों के सम्मान पर जोर

इस मौके पर कक्षा प्रथम की बहनों द्वारा नानी तेरी मोरनी,कक्षा द्वितीय के बहनों द्वारा दादी अम्मा दादी अम्मा, कक्षा चतुर्थ के बहनों द्वारा पापा मेरे पापा और कक्षा सप्तम की बहनों द्वारा सबसे प्यारी दादी अम्मा गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया. बच्चों की प्रस्तुति लोगों को काफी पसन्द आया. विद्यालय के सचिव अनुराग सिंह ने कहा कि आज हमारे परिवार में दादा-दादी, नाना नानी और बुजुर्गों का स्थान ही छिन गया है. ऐसे समय में सरस्वती शिशु मंदिर एक ऐसा विद्यालय है, जहां बच्चों में संस्कार और नैतिकता का पाठ पढ़ाया जाता है. मुख्य अतिथि डॉक्टर राजन कुमार ने कहा कि जिनके घर में दादा दादी, नाना नानी के द्वारा बच्चों को जो कहानी सुनाई जाती है, उससे उन्हें संस्कार, कर्तव्य निष्ठा, अनुशासन, नैतिकता देश प्रेम आदि गुणों का विकास होता है. इसे भी पढ़ें :पिपरवारः">https://lagatar.in/piparwar-production-and-dispatch-of-ccl-stalled-for-three-hours/">पिपरवारः

तीन घंटे ठप रहा सीसीएल का उत्पादन और डिस्पैच
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp