Search

कोडरमा: GRP ने 40 लाख रुपये जब्त किए, कोलकाता जा रहे बिहार के युवक को पकड़ा

Koderma: गया-धनबाद रेलखंड पर स्थित कोडरमा रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस बल (जीआरपी) ने  बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को 40 लाख रुपये नकद के साथ पकड़ा है. युवक यह भारी रकम लेकर ट्रेन से कोलकाता जा रहा था. जीआरपी प्रभारी उपेंद्र कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति भारी नगदी लेकर कोडरमा से कोलकाता के लिए रवाना होने वाला है. 


इस सूचना के सत्यापन के लिए, जीआरपी प्रभारी के नेतृत्व में एक जांच अभियान शुरू किया गया. मंगलवार की देर शाम करीब 4:30 बजे, जांच दल को प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर एक युवक एक बैग के साथ खड़ा मिला, जिस पर पुलिस को संदेह हुआ. 


पुलिस द्वारा नाम-पता पूछे जाने पर युवक ने अपनी पहचान अमित कुमार (19 वर्षीय), पिता सुनील बर्णवाल, निवासी सिकंदरा, जमुई (बिहार) के रूप में बताया. जब पुलिस ने उससे बैग में रखे सामान की तलाशी लेने को कहा तो युवक घबरा गया और टालमटोल करने लगा.

 

40 लाख रुपये की बरामदगी

 
युवक के असहयोग को देखते हुए उसे उसके बैग के साथ जीआरपी पोस्ट लाया गया. वहां जब उसके बैग की तलाशी ली गई, तो उसमें भारी मात्रा में नगदी बरामद हुई. शुरुआती पूछताछ में युवक ने बताया कि बैग में 25 लाख रुपये हैं, जिसे वह सोने-चांदी के व्यापार के लिए गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस से कोलकाता लेकर जा रहा था. 


हालांकि जब जीआरपी ने नोटों की गिनती की  तो बैग से कुल 40 लाख रुपये बरामद हुए. जीआरपी ने अमित कुमार से इस बड़ी रकम के संबंध में आवश्यक कागजात पेश करने को कहा. इस पर युवक ने कागजात प्रस्तुत करने के लिए एक दिन का समय मांगा. बुधवार सुबह जब उसे फिर से कागजात लेकर जीआरपी पोस्ट आने को कहा गया, तब भी वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका.

 

 मामला आयकर विभाग को सौंपा जाएगा 


कागजात प्रस्तुत न कर पाने के बाद, जीआरपी प्रभारी उपेंद्र कुमार ने मामले की जानकारी अपने वरीय अधिकारियों को दी. उनके निर्देशानुसार, अब एसडीओ कोडरमा से एक दंडाधिकारी नियुक्त करने का आग्रह किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, दंडाधिकारी के समक्ष उक्त पैसों की जब्ती सूची बनाई जाएगी. इसके बाद गिरफ्तार युवक अमित कुमार को जब्त राशि के साथ आगे की कार्रवाई के लिए आयकर विभाग के हवाले कर दिया जाएगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp