Koderma : मरकच्चो प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर मे शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला लगाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख विजय कुमार सिँह, बीडीओ पप्पू रजक, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष रविशंकर सिँह, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी प्रदीप बैठा और अनुराधा सीता ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. स्वास्थ्य मेला में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के काफी लोग पंहुचे और उसका लाभ उठाया. स्वास्थ्य मेला में एक दर्ज़न से भी अधिक स्टॉल लगाए गए थे. इनमें ओपीडी काउंटर, टीबी, कुष्ठ, मलेरिया की जांच काउंटर, मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, आयुष्मान भारत ,आयुष, टीकाकरण, गैर संचारी रोग, दवा वितरण आदि के काउंटर लगाए गए थे. मेला में दूर दराज से आये लगभग तीन सौ मरीजों की स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें दवा दी गई.
इसे भी पढ़ें :रांचीः तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पेड़ में मारी टक्कर, आठ घायल
मौके पर ये रहे मौजूद
मौके पर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रदीप बैठा ने बताया कि आयुष्मान भव: कार्यक्रम के तहत आगामी 30 सितंबर को पुनः स्वास्थ्य मेला लगाया जाएगा, जिसमें अधिक से अधिक लोगों का गोल्डेन आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा. मोके पर डॉ. नीरज जैन, डॉ. राकेश सिँह, डॉ.चंदन सिँह, डॉ.दिनेश कुमार, बीडीएम धर्मेन्द्र कुमार, सतीश बरनवाल, गंगाधर दास, संजुला कुमारी, सुमन मिंज, सियाराम मीणा, रोहतास, संगीता खाखा, ममता यादव, अर्चना कुमारी, कविता कुमारी, रीता कुमारी, नीरज कुमार, मुकेश कुमार, मिथिलेश कुमार, पप्पू कुमार, इंद्रदेव पाण्डेय, अर्जुन महतो, देवानन्द दास समेत कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
दूसरी खबर
घायल महिला की इलाज के दौरान मौत
Koderma : सतगावां थाना क्षेत्र के मिसरीचक गांव में शुक्रवार को दोपहर 2 बजे घायल वृद्ध महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. मिसरीचक गांव निवासी तरवा देवी, उम्र 50 वर्ष पति बच्चू मांझी अपने रिश्तेदार के यहां ऑटो से बासोडीह की ओर से गावां की ओर जा रही थी, इसी दौरान खुट्टा स्थित बरियारडीह मोड़ के समीप ऑटो में बैठी. वृद्ध महिला का पैसा सड़क पर गिर गया. चलती ऑटो से झुककर रोड पर गिरे पैसे को उठाना चाही. इसी दौरान महिला गिर पड़ी जिससे वृद्ध महिला के सर में गंभीर चोटें आई. वहीं आसपास के लोगों के सहयोग से घायल वृद्ध महिला को गांव मिसरीगांव भेज दिया गया. जहां परिजनों के द्वारा स्थिति को गंभीर देखते हुए बिहार राज्य के नवादा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान वृद्ध महिला की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें :कोडरमा : कुपोषण मुक्त भारत बनाने की सेविकाओं को दिलाई गई शपथ समेत 4 खबरें