Koderma : कोडरमा जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय के पास हाइवा एवं ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. यह घटना शनिवार सुबह की है. हाइवा चालक की हालत गंभीर है. चालक को कोडरमा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. खबर लिखे जाने तक उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी सदर थाना को दे दी है. (पढ़े, मृत बच्चे को जीवित बताकर ठगी मामला : रानी चिल्ड्रेन के निदेशक डा राजेश को अग्रिम जमानत देने से कोर्ट का इंकार)
तेज गति होने के कारण दोनों गाड़ी आपस में टकरायी
घटना के संबंध में बताया जाता है कि हाइवा तेज गति में तिलैया से कोडरमा की तरफ जा रही थी और विपरीत दिशा से तेज गति में ट्रक आ रही थी. उसी दौरान ट्रक और हाइवा की आपस में टक्कर हो गयी. जिससे हाइवा चालक की हालत गंभीर हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि हाइवा चालक घंटों फंसा रहा. जब काफी मशक्कत के बाद भी उसे नहीं निकाला जा सका तो गैस कटर वाले को बुलाया गया. जिसके बाद बहुत मुश्किल से चालक को निकाला गया. फिर चालक को कोडरमा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इसे भी पढ़े : यासीन मलिक मामले में विदेश मंत्रालय की OIC को नसीहत, आतंकवाद को सही नहीं ठहरायें…