Search

कोडरमा: मंदिर में होली मिलन समारोह का आयोजन, फूलों की खेली होली

Koderma: कोडरमा के श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ. इसका आयोजन श्री राणी सती दादी मंगल पाठ समिति द्वारा किया गया. इसमें होली मिलन सह मंगल पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अबीर गुलाल और फूलों की होली के साथ डांडिया डांस में महिलाएं और युवतियां शामिल हुईं. इस दौरान भजन पर श्रद्धालु भक्तों ने नृत्य किये. चार घंटे तक मंगल पाठ और होली मिलन कार्यक्रम चलता रहा. मौके पर अंजूला खाटूवाला, शालू चौधरी, रश्मि केडिया, नेहा हिसारिया और आशा बजाज सहित कई महिलाएं मौजूद थीं. इसे भी पढ़ें-   सदन">https://lagatar.in/banna-gupta-said-in-the-house-there-is-a-list-of-those-who-become-millionaires-by-consuming-paracetamol-will-be-investigated/">सदन

में बोले बन्ना गुप्ता- पारासीटामोल खाकर करोड़पति बनने वालों की है लिस्ट, जांच होगी        
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp