Search

कोडरमा: झुमरीतिलैया में भारतीय वैश्य महासभा का होली मिलन समारोह संपन्न

Koderma: झुमरीतिलैया में बुधवार को भारतीय वैश्य महासभा का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. झुमरीतिलैया के त्रिमूर्ति काम्प्लेक्स स्थित ऑफिस में भारतीय वैश्य महासभा कोडरमा का होली मिलन समारोह हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अजय वर्णवाल ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश युवा अध्यक्ष सूर्यदेव मोदी मौजूद थे. विशिष्ट अतिथि के रूप मे डॉक्टर प्रमोद कुमार, जिला युवा अध्यक्ष सुजीत नायक व महिला जिला अध्यक्ष पिंकी जैन मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव अनिल कुमार ने किया. प्रदेश युवा अध्यक्ष सूर्यदेव मोदी ने कहा कि जिस प्रकार सभी रंग मिलकर एक हो जाते हैं, उसी प्रकार सभी वैश्य समाज के लोगों का एक मंच में आने से निश्चित ही हमारे समाज का विकास होगा. जिला अध्यक्ष ने कहा कि होली त्योहार मनाने से बुराई को त्यागकर अच्छाई को अपनाने की सीख लेनी चाहिए. जिला युवा अध्यक्ष ने कहा कि होली मनाने से संगठन में मज़बूती आने के साथ आपसी प्रेम भी बढ़ता है. महिला जिला अध्यक्ष ने कहा कि होली हमारी पुरातन संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक है. इसे भी पढ़ें- इस्लामोफोबिया">https://lagatar.in/pakistan-supported-resolution-passed-in-un-on-islamophobia-india-france-opposed/">इस्लामोफोबिया

पर यूएन में पास हुआ पाकिस्तान समर्थित प्रस्ताव, भारत-फ्रांस ने किया विरोध          
मौके पर वैश्य महासभा के जिला उपाध्यक्ष सतीश कुमार, जिला सचिव पंकज मोदी, जिला युवा उपाध्यक्ष रोहित जायसवाल, आकाश वर्मा, जिला युवा महासचिव दीपक वर्णवाल, जिला युवा सचिव अमर गुप्ता, नवीन चौधरी, झुमरीतिलैया नगर युवा अध्यक्ष रंजीत वर्णवाल, नगर युवा सचिव अंकित गुप्ता, महिला जिला उपाध्यक्ष प्रियंका वर्णवाल, जिला महासचिव सविता एकघरा, जिला संगठन मंत्री पुष्पा वर्मा, जिला सचिव किरण वर्णवाल, कोडरमा प्रखंड युवा सचिव विवेक वर्णवाल और संजय तरवे सहित कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- विनोद">https://lagatar.in/vinod-kapri-asked-pm-modi-will-gujarat-files-not-stop-the-release-of-the-film/">विनोद

कापड़ी का पीएम मोदी से सवाल, गुजरात फाइल्स फिल्म की रिलीज तो नहीं रोकेंगे!
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp