उम्मीद व भरोसा भले न जगाती हो, मगर यह तस्वीर राजनीति की सुखद तस्वीरों में है
विस्फोटक में मेनुफैक्चरिंग हैदराबाद लिखा हुआ है
जानकारी के अनुसार विस्फोटक को पहाड़ के नीचे गुप्त तरीके से छिपा कर रखा गया था. बरामद विस्फोटक में मेनुफैक्चरिंग हैदराबाद लिखा हुआ है. इधर पुलिस सभी विस्फोटक को जब्त कर थाना ले आयी है और विस्फोटक की गिनती की जा रही है. पुलिस यह जानकारी जुटाने में लगी हुई है कि इन विस्फोटक को किसके द्वारा छुपा कर रखा गया था और इसका कहा इस्तेमाल किया जाना था. इसे भी पढ़ें - पेंडोरा">https://lagatar.in/silence-of-media-and-modi-government-on-revelations-of-the-pandora-papers-is-similar-to-that-of-panama-papers/">पेंडोरापेपर्स के खुलासे पर मीडिया व मोदी सरकार की चुप्पी पनामा पेपर्स की जैसी ही [wpse_comments_template]
Leave a Comment