Search

कोडरमा : भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Koderma :  जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के चंचल पहाड़ी के पास भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है. डोमचांच पुलिस को बीती रात  विस्फोटक रखे जाने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की थी. जहां से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ.

इस मामले में नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी

डोमचांच पुलिस ने विस्फोटक को अपने साथ थाने ले आयी और मामले की छानबीन में जुट गयी. फिलहाल इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. विस्फोटक किसने और क्यों रखा था इस बात का भी खुलासा नहीं हो पाया है. आशंका जतायी जा रही है कि विस्फोटक को पत्थर तोड़ने के लिए रखा गया होगा. इसे भी पढ़े : एक">https://lagatar.in/business-tycoon-musk-lost-2-lakh-crores-in-one-day-ambanis-net-worth-remained-87-point-8-billion/">एक

दिन में Business tycoon मस्क को 2 लाख करोड़ का चूना, 87.8 बिलियन डॉलर रह गयी अंबानी की नेटवर्थ

पत्थर उत्खनन में विस्फोटक का इस्तेमाल

बता दें कि बीते दिनों झारखंड और बिहार में नक्सली बंदी को लेकर हाई अलर्ट घोषित किया गया था. ऐसे में पहाड़ के पास विस्फोटक मिलने से आसपास के क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल बना हुआ था. हालांकि कोडरमा एसपी कुमार गौरव ने कहा कि इस मामले का किसी भी तरह का नक्सली कनेक्शन नहीं है. क्योंकि जिस क्षेत्र से विस्फोटक बरामद हुआ है ,वहां पत्थर उत्खनन का काम होता है. एसपी ने आशंका जताई है कि उक्त विस्फोटक पत्थर उत्खनन के लिए रखा गया था. इसे भी पढ़े : तेज">https://lagatar.in/tej-pratap-yadav-shared-the-video-in-the-blog-the-jdu-leader-said-man-it-is-bindas/">तेज

प्रताप यादव ने ब्लॉग में किया वीडियो शेयर, जदयू नेता ने कहा- बंदा ये बिंदास हैं [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp