पति ने मारपीट शुरू कर दी
बताया जाता है कि जब आल्मा ने इसका विरोध किया तो पति समेत ननद और परिवार के अन्य सदस्यों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. आधी रात को घर से निकाल दिया. आल्मा ने जब अपने पति से मामला शांत करने की बात कही तो पति ने उसे जुबानी तीन तलाक दे दिया. गरीब परिवार से आने वाली आल्मा ने न्याय के लिए मुख्यमंत्री को आवेदन दिया है. साथ ही उसने कोडरमा पुलिस से भी न्याय की गुहार लगायी है. कोडरमा के डीएसपी संजीव कुमार सिंह ने कार्रवाई का भरोसा दिया है. इसे भी पढ़ें- मणिपुर">https://lagatar.in/pm-modi-on-manipur-and-tripura-tour-said-some-people-want-to-destabilize-manipur-again-for-power/">मणिपुरऔर त्रिपुरा दौरे पर पीएम मोदी , कहा, कुछ लोग सत्ता के लिए मणिपुर को फिर अस्थिर करना चाहते हैं [wpse_comments_template]

Leave a Comment