Search

कोडरमा: पति ने दिया तलाक, महिला ने लगायी न्याय की गुहार

Koderma: तीन तलाक पर कानून आने के बाद भी इसके मामले कम नहीं हो रहे हैं. नया मामला कोडरमा का है. पीड़िता आल्मा खातून ने जुबानी तीन तलाक के बाद न्याय के लिए मुख्यमंत्री से लेकर जिला प्रशासन का दरवाजा खटखटा रही है. जानकारी के अनुसार आल्मा की शादी वर्ष 2018 में धनबाद के वासेपुर के मोहम्मद शाबिर के साथ हुई थी. पढ़ी लिखी आल्मा को उसका पति उसे मुंबई ले गया. वहां उसके पति ने उससे कुली का काम करवाना शुरू कर दिया. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=AEK4L81LUlc

पति ने मारपीट शुरू कर दी

बताया जाता है कि जब आल्मा ने इसका विरोध किया तो पति समेत ननद और परिवार के अन्य सदस्यों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. आधी रात को घर से निकाल दिया. आल्मा ने जब अपने पति से मामला शांत करने की बात कही तो पति ने उसे जुबानी तीन तलाक दे दिया. गरीब परिवार से आने वाली आल्मा ने न्याय के लिए मुख्यमंत्री को आवेदन दिया है. साथ ही उसने कोडरमा पुलिस से भी न्याय की गुहार लगायी है. कोडरमा के डीएसपी संजीव कुमार सिंह ने कार्रवाई का भरोसा दिया है. इसे भी पढ़ें-   मणिपुर">https://lagatar.in/pm-modi-on-manipur-and-tripura-tour-said-some-people-want-to-destabilize-manipur-again-for-power/">मणिपुर

और त्रिपुरा दौरे पर पीएम मोदी , कहा, कुछ लोग सत्ता के लिए मणिपुर को फिर अस्थिर करना चाहते हैं [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp