Koderma : डोमचांच थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान के नेतृत्व मे अवैध ढिबरा लदा एक 407 वाहन को जब्त किया गया है. पुलिस ने चालक बीरबल यादव, ग्राम ढाब निवासी को गिरफ्तार कर लिया हदै. थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक 407 वाहन पर अवैध ढिबरा लोड कर पडरिया से जोड़ा सीमर डम्पिंग करने जा रहा है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन को पकड़ा गया. मिली जानकारी के अनुसार वाहन में तीन टन अवैध ढिबरा लदा है. बता दें कि जंगल में जेसीबी मशीन लगाकर ढ़िबरा निकाला जाता है और उसे बेच दिया जाता है. आरोप है कि इस काम में वनकर्मियों का भी सहयोग मिलता है और इसके बदले उन्हें कमीशन मिलता है. इसे भी पढ़ें : डीसी">https://lagatar.in/cm-hemant-soren-held-a-meeting-of-the-mnrega-council-said-monitoring-of-schemes-for-transparency/">डीसी
को मिली मनरेगा की जिम्मेदारी, हर तीन माह में होगी रोजगार गारंटी परिषद की बैठक [wpse_comments_template]
कोडरमा : अवैध ढिबरा लदा वाहन जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार

Leave a Comment