Search

कोडरमा: प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए थाना प्रभारी, दी गयी IRAD ऐप की जानकारी

Arun Burnwal Koderma: सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार गंभीर है. इसे रोकने के लिए तकनीक का सहारा लिया जा रहा है. ऐप बनाये जा रहे हैं. इसे लेकर गुरुवार को एनआईसी कोडरमा सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें तैयार मोबाइल ऐप का प्रदर्शन किया गया. बता दें कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने राष्ट्रीय सूचना केंद्र (एनआईसी) और आईआईटी मद्रास के सहयोग से आईआरएडी (इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस) मोबाइल ऐप और वेब एप्लीकेशन तैयार किया है. इसी का प्रशिक्षण दिया गया. इसे भी पढ़ें-   झामुमो">https://lagatar.in/preparations-to-bridge-the-square-intersections-of-dhanbad-with-lights-banners-on-the-golden-jubilee-of-jmm/">झामुमो

की स्वर्ण जयंती पर धनबाद के चौक-चौराहों को लाइट, बैनर से पाटने की तैयारी     

दुर्घटना से संबंधित डाटा अपलोड होगा

एनआईसी सभागार में जिला परिवहन पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद एवं जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी सुभाष यादव के नेतृत्व में जिले के सभी थाना प्रभारियों को IRAD ऐप का प्रशिक्षण दिया गया. इस ऐप के माध्यम से सड़क दुर्घटना से संबंधित डाटा अपलोड करने की पूरी जानकारी दी गई. बताया जाता है कि IRAD ऐप के माध्यम से दुर्घटनास्थल से ही ऑन स्पॉट इंट्री की जा सकेगी. मौके पर ही एक्सीडेंट का फोटो लेकर इससे जुड़े तथ्य, व्यक्तियों व वाहन की जानकारी दी जा सकती है. इससे आगे काम करना आसान होगा. इसे भी पढ़ें- डेढ़">https://lagatar.in/rajesh-has-been-awakening-the-awareness-of-education-among-rural-children-through-mobile-mohalla-class-for-one-and-a-half-year/">डेढ़

साल से मोबाइल मोहल्ला क्लास के माध्यम से ग्रामीण बच्चों में शिक्षा का अलख जगा रहे राजेश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp