की स्वर्ण जयंती पर धनबाद के चौक-चौराहों को लाइट, बैनर से पाटने की तैयारी
दुर्घटना से संबंधित डाटा अपलोड होगा
एनआईसी सभागार में जिला परिवहन पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद एवं जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी सुभाष यादव के नेतृत्व में जिले के सभी थाना प्रभारियों को IRAD ऐप का प्रशिक्षण दिया गया. इस ऐप के माध्यम से सड़क दुर्घटना से संबंधित डाटा अपलोड करने की पूरी जानकारी दी गई. बताया जाता है कि IRAD ऐप के माध्यम से दुर्घटनास्थल से ही ऑन स्पॉट इंट्री की जा सकेगी. मौके पर ही एक्सीडेंट का फोटो लेकर इससे जुड़े तथ्य, व्यक्तियों व वाहन की जानकारी दी जा सकती है. इससे आगे काम करना आसान होगा. इसे भी पढ़ें- डेढ़">https://lagatar.in/rajesh-has-been-awakening-the-awareness-of-education-among-rural-children-through-mobile-mohalla-class-for-one-and-a-half-year/">डेढ़साल से मोबाइल मोहल्ला क्लास के माध्यम से ग्रामीण बच्चों में शिक्षा का अलख जगा रहे राजेश [wpse_comments_template]

Leave a Comment