Search

कोडरमा : राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेसियों ने की पदयात्रा समेत 2 खबरें

Koderma : कांग्रेस नेता राहुल गांधी को गुजरात हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली. झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देश पर कोडरमा जिला कांग्रेस कमेटी और पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ने झुमरीतिलैया स्थित जिला ओबीसी कार्यालय से झंडा चौक तक शांतिपूर्ण पदयात्रा निकाली. पदयात्रा के दौरान कांग्रेसी हाथों में तिरंगा लेकर चल रहे थे. कांग्रेसी कार्यकर्ता के हाथों में तख्ती था जिस पर राहुल गांधी के समर्थन में नारे लिखे गये थे. राहुल जी संघर्ष करो हम आपके साथ हैं, राहुल जी के सम्मान में कांग्रेस है मैदान में, डरो नहीं संघर्ष करो और डरेंगे ना झुकेंगे देश के खातिर लड़ेंगे... का नारा लिखा हुआ था.

राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकजुटता का दिया परिचय

पदयात्रा में मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष निर्मल कुमार ओझा झारखंड प्रदेश कांग्रेस सचिव मनोज सहाय पिंकू, महिला जिलाध्यक्ष प्रिया सिंह ने संयुक्त रुप से कहा कि मोदी सरनेम पर गुजरात हाई कोर्ट द्वारा मानहानि मुकदमे में राहत नहीं दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. हम सब के नेता राहुल गांधी के संघर्ष में पूरे देश के कांग्रेसजन एवं जनता एकजुट रहेगी. इसे भी पढ़ें :35">https://lagatar.in/35-participants-got-training-in-micro-small-and-medium-industries/">35

प्रतिभागियों को सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग का मिला प्रशिक्षण

मौके पर ये रहे मौजूद

पदयात्रा में जिला 20 सूत्री सदस्य अनवारूल हक, नगर कांग्रेस अध्यक्ष प्रभात कुमार राम, पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष गणेश स्वर्णकार, वरिष्ठ नेता अरविंद सेठ, पूर्व युवा अध्यक्ष उमेश साव, अल्पसंख्यक जिला महासचिव चांद आलम, मीडिया प्रभारी भोला दास, महिला नेत्री पुष्पा देवी, संगीता देवी, सुजाता देवी, बबीता देवी, शारदा देवी, सोनी देवी, अरुण यादव, तरुण कुमार, संगीता कुमारी, बिनीता बिरहोरनी, कविता बिरहोरनी, मीणा देवी, मधु देवी ,सुंदरी बिरहोरइन, फुलवा सहित जिले के कांग्रेस जन में शामिल थे. दूसरी खबर

निजी स्कूल के शिक्षक ने मासूम छात्र की बेरहमी से की पिटाई

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/pppp-1-4.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Markachcho: प्रखंड के मरकच्चो दक्षिणी पंचायत मे एक निजी विद्यालय के शिक्षक का अमानवीय चेहरा सामने आया है. शिक्षक ने प्री नर्सेरी के छात्र की सिर्फ इसलिए जमकर पिटाई कर दी क्योंकि बच्चा एक दिन विद्यालय से अनुपस्थित हो गया था. मामला ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल का है. घटना शुक्रवार सुबह की है. जानकारी अनुसार पांच वर्षीय मो. टाइगर उक्त विद्यालय मे प्री नर्सेरी का छात्र है. एक दिन पहले वो बच्चा स्कूल नहीं आया था. शुक्रवार को ज़ब बच्चा विद्यालय पहुंचा तो विद्यालय के शिक्षक नकुल यादव आग बबूला हो गए और बच्चे की जमकर पिटाई करने लगे. बच्चे के चीख से आस पास के लोग विद्यालय पंहुचे. बच्चे के बेदर्दी से पिटाई होते देख किसी ने बच्चे के परिजन को इसकी सूचना दी. इसे भी पढ़ें :हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-sanjay-ranjan-assumed-the-post-of-joint-director-of-jharkhand-police-academy-including-2-news/">हजारीबाग

: संजय रंजन ने ग्रहण किया झारखंड पुलिस अकादमी के संयुक्त निदेशक का पदभार समेत 2 खबरें

जांच के बाद होगी कार्रवाई- बीईईओ

इसके बाद बच्चे के परिजन विद्यालय पंहुचे. बच्चे को अस्पताल ले गए और उसका प्राथमिक उपचार कराया. घटना से बच्चा पूरी तरह सहमा हुआ है. परिजनों ने पुलिस से भी इसकी शिकायत की है. जिसके बाद पुलिस विद्यालय पंहुचकर शिक्षक से पूछताछ की. मामले को लेकर पूछे जाने पर बीईईओ जगरनाथ प्रसाद ने बताया कि ये मामला अभी संज्ञान में आया है. इसकी जांच कर कार्रवाई की जायेगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp