केटीपीएस पावर प्लांट इसी डैम पर निर्भर है
तिलैया डैम के तकनीकी सहायक की बात मानें तो बारिश की पानी की कमी की वजह से लोगों को पीने की पानी की समस्या होगी. दूसरी ओर केटीपीएस पावर प्लांट जो इसी डैम पर निर्भर है. उसमें भी बिजली उत्पादन करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा. यहां बता दें कि जिले के अंदर पानी सप्लाई को लेकर 15 से ज्यादा वाटर टैंक बनाए गए हैं, जिनकी कैपेसिटी प्रति टैंक 1 लाख लीटर की है. ऐसे में बारिश नहीं होने पर भी तिलैया डैम से सप्लाई होने में बहुत परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-is-continuously-attacking-pm-modi-said-today-pm-will-have-to-listen-to-the-public-gst-will-have-to-be-withdrawn/">राहुललगातार कर रहे पीएम मोदी पर हमले, आज कहा, पीएम को जनता की बात सुननी होगी, जीएसटी वापस लेना होगा [wpse_comments_template]

Leave a Comment