Koderma : अपनी पांच सूत्री मांग को लेकर जेएसएफसी के मजदूर समाहरणालय परिसर में अनिश्चतकालीन अनशन पर बैठे हुए हैं. मजदूरों का कहना है कि जेएसएफसी सदर प्रखंड कोडरमा के गोदाम में पूर्व से कार्यरत मजदूरों की मजदूरी डीएसडी ठेकेदार राजेश थापा द्वारा दिया जाता है. ठेकेदार प्रति बैग एक रूपया कटौती करता है. इस मुद्दे को लेकर मजदूरों ने विरोध किया. मजदूरों का कहना है कि इसके बाद राजेश थापा ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी कोडरमा की ओर से तीन मजदूरों पर झूठा केस दर्ज करा दिया गया. उसे कार्य से भी बाहर कर दिया गया है. मजदूरों ने आरोप लगाया कि सरकारी दर से कम मजदूरी पर कार्य करने के लिए विवश किया जा रहा था. इसका विरोध करने पर मजदूरों पर झूठा केस दर्ज कर कार्यमुक्त कर दिया गया. इससे उनके परिवार के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसे भी पढ़ें :
लातेहार">https://lagatar.in/latehar-four-arrested-for-kidnapping-and-raping-a-minor/">लातेहार
: नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म करने के मामले में चार गिरफ्तार मजदूरों की प्रमुख मांगें
- ठेकेदार राजेश थापा प्रति बोरा एक रूपया नहीं काटे - डीएसओ कोडरमा को 2 लाख रूपये ठेकेदार राजेश थापा द्वारा रिश्वत देने के मामले की जांच हो - कार्य से बाहर किये गये 15 मजदूरों को फिर से काम पर रखा जाय - जिला आपूर्ति द्वारा मजदूरों पर किये गये केस को हटाया जाय - पिछले 2 माह के बकाया भुगतान किया जाय वहीं ठेकेदार राजेश थापा ने सभी आरोपों से इनकार किया है. इसे भी पढ़ें :
चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-the-body-of-a-middle-aged-missing-for-five-days-recovered-from-the-airstrip-area/">चाकुलिया
: पांच दिनों से लापता अधेड़ का शव हवाई पट्टी क्षेत्र से बरामद [wpse_comments_template]
Leave a Comment