Search

कोडरमा: भारतीय वैश्य महासभा की बैठक, संगठन विस्तार पर चर्चा

Arun Burnwal Koderma: भारतीय वैश्य महासभा कोडरमा जिला का रविवार को बैठक हुई. बैठक आरआईटी रोड चेचाई स्थित विवेकानंद कान्वेंट स्कूल में हुई. बैठक में मुख्य रूप से अनुशासन समिति के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ बीएनपी बर्णवाल और प्रदेश युवा अध्यक्ष सुर्यदेव मोदी के अलावा मुख्य, महिला और युवा तीनों प्रकोष्ठों के अध्यक्ष अजय बर्णवाल, पिंकी जैन व सुजीत नायक उपस्थित थे. संचालन जिला महासचिव अनिल कुमार व समापन झुमरीतिलैया नगर युवा अध्यक्ष रंजीत वर्णवाल ने किया. प्रदेश युवा अध्यक्ष सूर्यदेव मोदी ने कहा कि हम एक परिवार हैं. परिवार को एक छत के नीचे बैठकर वर्तमान समय के विषयों पर चर्चा करना चाहिए. तभी समाधन होता है. इसलिए हर माह बैठक हो. जिला अध्यक्ष अजय वर्णवाल कोविड काल के बाद बैठक में आये. सभी पदाधिकारियों को देख कर गदगद हो गये. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हमसभी एकजुट होकर अपने अधिकार लिए आगे बढ़ें. युवा अध्यक्ष सुजीत नायक ने कहा कि स से समस्या होता है और स से समाधान होता है. इसलिए हम सबों को समाधान वाले स के साथ चलना चाहिए. साकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए. इसे भी पढ़ें-   मोरहाबादी">https://lagatar.in/the-footpath-shopkeepers-of-morhabadi-gave-72-hours-ultimatum-to-the-municipal-corporation/">मोरहाबादी

के फुटपाथी दुकानदारों ने नगर निगम को दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम     
महिला नेत्री जिला अध्यक्ष पिंकी जैन ने कहा कि आज महिला सभी क्षेत्रों मे काम कर रही हैं. मेरा प्रयास होगा कि महिला घर का भी काम कर अपनी पहचान बनाये रखे. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि कोविड के बाद अब  पूर्व की भांति प्रत्येक महीने में वैश्य महासभा का बैठक होना चाहिए. जिससे संगठन मजबूत हो. जिला अध्यक्ष ने कहा कि संगठन का विस्तार जल्द से जल्द हो. प्रखण्ड कमिटी का पुनर्गठन करना है. मौके पर वैश्य महासभा के सतीश वर्मा, आकाश वर्मा, नवीन चौधरी, सविता एकघरा, प्रियंका वर्णवाल, पुष्पा वर्मा, राजेश वर्मा, सन्नी साहू, संजय तरवे, इन्द्रदेव मोदी, खुशबु गुप्ता और गुरुसहाय प्रसाद सहित कई सदस्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  राष्ट्रपति,">https://lagatar.in/president-pm-modi-cm-yogi-minister-arjun-munda-expressed-grief-influx-of-tributes-on-twitter/">राष्ट्रपति,

पीएम मोदी, सीएम योगी, मंत्री अर्जुन मुंडा ने जताया शोक, ट्वीटर पर श्रद्धांजलियों का तांता
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp