Koderma : झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के तत्वावधान में रविवार को मंडल कारा कोडरमा में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सह प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार लीडिया फ्रांसिस्का केरकेट्टा थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री केरकेट्टा ने कहा कि बंदी अपराध की दुनिया से बाहर निकल कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकते हैं. इसे भी पढ़ें-बेरमो">https://lagatar.in/bermo-the-tribals-of-dhori-village-are-compelled-to-drink-the-water-of-the-drain/">बेरमो
: नाले का पानी पीने को विवश हैं ढोरी गांव के आदिवासी प्ली बार्गेनिंग के माध्यम से भी बंदी अपनी सजा कम करा सकते हैं. इस दौरान जेल अदालत का भी आयोजन किया गया, इस जेल अदालत में किसी भी बंदी द्वारा कोई भी आवेदन नहीं दिए जाने के कारण इस जेल अदालत में किसी भी वाद का निष्पादन नहीं किया जा सका और न ही किसी अभियुक्त को रिहा किया जा सका. इस मौके पर सहायक जेलर अभिषेक प्रसाद, जेलकर्मी राजीव कुमार, प्राधिकार के कर्मी राजकुमार राउत तथा संतोष कुमार सिंह सहित अन्य कई लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]
कोडरमा : मंडल कारा में लगी जेल अदालत, कैदियों को दी गयी विधि की जानकारी

Leave a Comment