Jaynagar(koderma) : जयनगर प्रखंड के विभिन्न इलाकों में एकीकृत बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की 100 वी जयंती पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पेठियाबागी में समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद ठाकुर समाज के लोगों ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जनता के प्रति जवाबदेह थे. अति पिछड़ी जाति वर्ग के होते हुए भी उन्होंने विचारों के माध्यम से लोगों को आंदोलित कर आगे बढ़ने का कार्य किया.
आज के नेताओं को उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत
कहा कि आज के नेताओं को उनसे प्रेरणा लेकर राष्ट्र शक्ति को बढ़ावा देने की जरूरत है. कार्यक्रम की अध्यक्षता ठाकुर समाज के अमरदीप शर्मा ने, जबकि संचालन राजेन्द्र शर्मा एवं अनुज शर्मा ने की. मौके पर प्रताप शर्मा, राजेश ठाकुर, नारायण शर्मा, दिलीप ठाकुर, दीपक ठाकुर, कार्तिक ठाकुर, कृष्णा ठाकुर, सोनू ठाकुर, सोनू शर्मा, बिनोद ठाकुर, राज शर्मा, सुधीर ठाकुर, बजरंगी ठाकुर, भोला ठाकुर, केतन शर्मा, सुशीला देवी, सीमा देवी, ममता देवी, दुलारी देवी, रूबी देवी, मालती देवी, सावित्री देवी,पुतुल देवी आदि मौजूद थे.