Koderma : जयनगर थाना में सोमवार को नए थाना प्रभारी के रूप में उमानाथ सिंह ने अपना पदभार ग्रहण किया. उमानाथ सिंह वर्तमान में डोमचांच थाना में एसआई पद पर कार्यरत थे. जयनगर थाना के वर्तमान थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिन्हा को लाइन हाजिर किया गया. वर्तमान थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिन्हा के तानाशाही रवैया से क्षेत्र के आम जनों के अलावा विभिन्न राजनीतिक दल व समाजसेवी लोग नाराज थे. नए थाना प्रभारी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि क्षेत्र में जनता व पुलिस के बीच समन्वय बनाकर शांति व्यवस्था स्थापित करना पहली प्राथमिकता होगी. इसे भी पढ़ें :कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-grandmas-sindhara-festival-with-auspicious-recitation-on-august-29/">कोडरमा
: 29 अगस्त को दादी जी का सिंधारा उत्सव सह मंगल पाठ [wpse_comments_template]
कोडरमा : जयनगर थाना प्रभारी ने संभाला पदभार

Leave a Comment