Search

कोडरमा : बरियारडीह चौक के पास झारखंड फ्यूल स्टेशन का हुआ शुभारंभ

Koderma : मरकच्चो प्रखंड के कोडरमा गिरिडीह मुख्य मार्ग पर स्थित बरियारडीह चौक के समीप इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप झारखंड फ्यूल स्टेशन का गुरुवार को शुभारंभ हुआ. उक्त पेट्रोल पंप का उद्घाटन हाजी डॉ. रमजान अंसारी ने फीता काटकर किया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि उक्त पेट्रोल पंप के खुल जाने से यहां के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. ख़ासकर किसानों को डीजल लेने के लिए काफी दूर जाना पड़ता था, लेकिन अब इस पंप के खुल जाने से किसानों को काफी सहूलियत होगी. वहीं अन्य वाहनों को भी डीजल पेट्रोल लेने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. पेट्रोल पंप के संचालक मो. अलाउद्दीन व अरविंद कुमार ने बताया कि यहां पंप की सारी अत्याधुनिक सुविधाएं ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय यादव, मो. नवाब, नाथो नारायण सिंह, मो. इदरीश, मनोज विश्वकर्मा, दिलीप पासवान, क्यूम अंसारी,जयदेव महतो, पवन सिंह, सकलदेव यादव, मो. अरमान, मो. आमिर, अरविंद यादव, बालो यादव, वनरक्षी मनोज मरांडी, नाथो नारायण सिंह, रामचंद्र पासवान समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : FIH">https://lagatar.in/fih-hockey-olympic-qualifier-italy-beats-chile-in-shootout/">FIH

हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर : इटली ने चिली को शूटआउट में हराया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp