Search

कोडरमा : पेट्रोल- डीजल में झारखंड सरकार ने दी है सब्सिडी, लोग नहीं ले रहे लाभ

Koderma : पेट्रोल – डीजल के बढ़े कीमतों को देखते हुए झारखंड सरकार ने सब्सिडी का ऐलान किया था. झारखंड सरकार ने बीपीएल कार्डधारियों को ₹25 प्रति लीटर की सब्सिडी दी है. सरकार द्वारा दी गई छूट के बावजूद लाभुक इसका लाभ नहीं ले रहे है. जिसका सबसे बड़ा कारण सब्सिडी की प्रक्रिया का जटील होना है. पढ़ें - लातेहार">https://lagatar.in/latehar-five-militants-including-ganjhu-ordered-by-tpc-organization-arrested-8303-rounds-of-bullets-30-hand-grenades-recovered/">लातेहार

: TPC संगठन के आदेश गंझू समेत पांच उग्रवादी गिरफ्तार, 8303 राउंड गोली, 30 हैंड ग्रेनेड बरामद
इसे भी पढ़ें - ‘भाभीजी">https://lagatar.in/malkhan-of-bhabhiji-ghar-par-hain-passes-away-dipesh-bhan-died-while-playing-cricket/">‘भाभीजी

घर पर हैं’ के मलखान का 41 साल की उम्र में निधन, क्रिकेट खेलते समय दीपेश भान की गयी जान

जानें किस माह कितना आया आवेदन 

झारखंड के कोडरमा जिले में जनवरी 2022 में 3172 आवेदन आये थे जिसमें मात्र 2565 आवेदन ही स्वीकृत हुए. फरवरी में 643 में से 304 आवेदन स्वीकृत हुए. जिसमें से 160 आवेदन दोबारा रजिस्ट्रट किये गये. वहीं  मार्च में 142 लोगों ने आवेदन दिया. जिसमें 131 ही स्वीकृत किये गये. अप्रैल में सब्सिडी के लिए 128 आवेदन आये थे, जिसमें 121 स्वीकृत हुए. मई में 61 आवेदन आये थे जिसमें से एक भी आवेदन स्वीकृत नहीं हुए, वहीं जून में टोटल 47 आवेदन आये थे जिसमें से केवल 37 आवेदन स्वीकृत किये गये. बता दें कि जिले में लाल और पीला कार्डधारी की संख्या 107580 है. वहीं हरे कार्डधारियों की संख्या 9777 है. इसके बाबजूद आवेदन काफी कम आ रहे है और उससे भी कम स्वीकृत हो रहे है. इसे भी पढ़ें - CJI">https://lagatar.in/cji-justice-nv-ramana-inaugurates-two-sub-division-courts-online/">CJI

न्यायमूर्ति एन वी रमना ने दो सब डिवीजन कोर्ट का किया ऑनलाइन उद्घाटन

सब्सिडी की प्रक्रिया काफी जटिल

इस संबंध में बीपीएल कार्डधारियों से बात करने पर पता चला कि सरकार द्वारा दी जाने वाली पेट्रोल सब्सिडी की प्रक्रिया काफी जटिल है, जिसकी वजह से लोग इस पचड़े में नहीं पड़ना चाहते हैं. एक बीपीएल कार्ड धारी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि मैं महीने का 25 से 30 लीटर तेल भरवाता हूं, ऐसे में मेरी सब्सिडी ₹750 तक की बनती है, लेकिन सरकार की जटिल प्रक्रिया की वजह से मैं सब्सिडी के लिए अप्लाई नहीं करता हूं. इसे भी पढ़ें - मैं">https://lagatar.in/main-jhukega-nahi-allu-arjuns-pushpa-the-rule-will-be-released-in-august-2023-the-film-is-of-500-crores-budget/">मैं

झुकेगा नहीं….अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा- द रूल’ अगस्त 2023 में होगी रिलीज, 500 करोड़ बजट की है फिल्म [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp