केडीसीए सचिव दिनेश सिंह झारखंड अंडर-23 टीम के मैनेजर हैं
Jhumritilaiya, Koderma: बीसीसीआई द्वारा आयोजित महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में से एक कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में झारखंड अंडर-23 टीम ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. जेएससीए ने कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव दिनेश सिंह को टीम का मैनेजर नियुक्त किया है. दिनेश सिंह ने बताया कि झारखंड टीम में प्रतिभावान खिलाड़ी हैं. पिछले डेढ़ महीना से टीम से जुड़कर मैनेजर के रूप में कार्य कर रहे दिनेश सिंह ने बताया कि झारखंड टीम बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है. देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर झारखंड की टीम ने जीत दर्ज कर ग्रुप में चैंपियन रही.
इसे भी पढ़ें-बिहारः विधानसभा में बोले सीएम नीतीश, ‘स्कूलों का समय सुबह 10 से 4 बजे तक ही रहेगा’
झारखंड की टीम कर रही शानदार प्रदर्शन : दिनेश सिंह
झारखंड की टीम ने असम, उड़ीसा, पंजाब, महाराष्ट्र, चंडीगढ़, सौराष्ट्र और त्रिपुरा पर जबरदस्त तरीके से जीत हासिल कर अंक अर्जित किया. क्वार्टर फाइनल मैच 25 फरवरी से खेले जायेंगे दिनेश सिंह ने बताया कि टीम में कोच के रूप में रतन कुमार, बाल शंकर झा, ट्रेनर महादेव सिं , फिजियो अमित पाल जैसे झारखंड क्रिकेट के नामचीन लोग जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई द्वारा आयोजित इस बड़े टूर्नामेंट में झारखंड टीम का मैनेजर के रूप में काम करना हमारे लिए, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के लिए और पूरा कोडरमा जिला के लिए गर्व की बात है.
इसे भी पढ़ें-चंडीगढ़ महापौर चुनाव: सभी मतपत्रों की दोबारा गिनती होगी, सुप्रीम कोर्ट ने दिया संकेत
[wpse_comments_template]