Koderma : मरकच्चो प्रखंड क्षेत्र के आदर्श ग्राम पंचायत चोपनाडीह स्थित देवी मण्डप के प्रांगण में झामुमो की बैठक हुई. बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्ष श्यामकिशोर सिंह और केंद्रीय कमिटी सदस्य गोपाल यादव, जिला सचिव बीरेंद्र पांडेय, जिला उपाध्यक्ष पवन माईकल कुजूर समेत कई नेता मौजूद थे. मोके पर गोपाल यादव ने कहा कि सम्पदाओं से संपन्न झारखण्ड एक अमीर प्रदेश है लेकिन यहां की जनता गरीबी से जूझ रही है. पिछले 22 सालों में साढ़े सोलह साल तक भाजपा की ही सरकार रही. भाजपा ने विकास के लिए कुछ भी नहीं किया बल्कि यहां की सम्पदाओ को लूट कर बाहर भेजा. भाजपा मंदिर व मस्जिद के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम किया है.
इसे भी पढ़ें– सिमडेगा : खतियानी जोहार यात्रा को ऐतिहासिक बनाने को लेकर जेएमएम ने कसी कमर
चोपनाडीह पंचायत कमेटी का गठन
वहीं श्यामकिशोर सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार के नेतृत्व में झारखण्ड लगातार आगे बढ़ रहा है. हेमंत कि लोकप्रियता से बौखलाई भाजपा ईडी-सीबीआई का दुरूपयोग कर मुख्यमंत्री को बदनाम कर रही है. बैठक में चोपनाडीह पंचायत कमेटी का गठन भी किया गया. प्रकाश दास को अध्यक्ष, शामी आलम, किशुनदेव यादवको उपाध्यक्ष, दिनेश ठाकुर को सचिव, निजाम अंसारी को संयुक्त सचिव जबकि शाहजहां अंसारी को कोषाध्यक्ष बनाया गया. वहीं कार्यकारिणी सदस्य के रूप मे प्रकाश यादव बसंत यादव ,कुदरत अंसारी, दाऊद अंसारी, शिवशंकर राय, सुधीर यादव, प्रभात यादव, सुरेश राय, मुकेश यादव, अरविन्द यादव, आबिद का चयन किया गया.
इसे भी पढ़ें– चाईबासा : कोल्हान विवि में घंटी आधारित शिक्षकों का अब कटेगा पीएफ
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम कि अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दीवाकर तिवारी जबकि संचालन सुजीत यादव ने किया. बैठक में अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष मो खलील जिला संगठन सचिव एम चंद्रा,केंद्रीय समिति सदस्य संजय पांडेय, जैनुल अंसारी, रामचंद्र यादव सागर कु यादव, नन्दलाल यादव, प्रमिला मासोमात पार्वती देवी मो मुस्तकीम, रामु यादव, विकाश यादव आदि उपस्थित थे.