‘चलो गांव की ओर’ कार्यक्रम की हुई शुरुआत, आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास [caption id="attachment_37563" align="aligncenter" width="600"]
alt="होली के गीत संगीत ने बांधा समां" width="600" height="400" /> होली के गीत संगीत ने बांधा समां[/caption]
होली के गीत संगीत से बांधा गया समां
इस अवसर पर काली महिला मंडल के सरोजनी देवी ने कहा कि, होली का उत्सव उमंग और प्रेम का पर्व है. समिति के द्वारा प्रतिवर्ष होली उत्सव मनाया जाता है. इस अवसर पर होली के गीत संगीत से समां बांधा गया. होली के गीत संगीत ने लोगों को भक्ति के सागर में गोता लगाने का मौका दिया. कार्यक्रम के समापन के उपरांत दही बड़ा, पुआ, बलुशाही एवं पूड़ी सवा मणि का भोग लगाया और लोगों में वितरण किया गया. मौके पर इन्दु देवी, किरण देवी, रूबिता सिन्हा, मुन्नी वर्णवाल, इन्दु जायसवाल पुष्पा सिंह, सोनी जायसवाल, आशा मोदी, द्रोपती देवी, सबिता सेठ, मणी सिंह, आराधना सिंह, मीना सिन्हा, उषा वर्णवाल, हरविन्द्र बनर्जी, केदार पांडेय, लखन यादव के अलावा कई भक्त उपस्थित थे. [caption id="attachment_37564" align="aligncenter" width="600"]alt="होली के गीत संगीत ने बांधा समां" width="600" height="400" /> होली के गीत संगीत ने बांधा समां[/caption] इसे भी पढ़ें- कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-former-district-council-president-mahesh-rai-arrested/37529/">कोडरमा:
जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष महेश राय गिरफ्तार [caption id="attachment_37565" align="aligncenter" width="600"]
alt="महिलाओं ने खेला गुलाल" width="600" height="400" /> महिलाओं ने एक दूसरे को लगाया गुलाल[/caption]
Leave a Comment