Koderma: 18 अक्टूबर को विद्यालय शिव तारा सरस्वती विद्या मंदिर, यदुटांड़ झुमरी तिलैया में कन्या पूजन का कार्यक्रम हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गौरी शंकर सिंह सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य, संकुल केंद्र के प्रधानाचार्य शर्मेंद्र साहू व विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश कुमार उपाध्याय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. विद्यालय के आचार्य सिद्धि प्रसाद ने कन्या पूजन के बारे में कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए समाज में सुख समृद्धि और आरोग्य समाज को मिले, ये जरूरी है.
मुख्य अतिथि गौरी शंकर सिंह ने कहा कि समाज में जो नारी शक्ति का हृास हो रहा है, उसकी रक्षा जरूरी है. इस दृष्टिकोण से यह कन्या पूजन समाज में सराहनीय है. संकुल प्रमुख शर्मेंद्र कुमार साहू ने इस कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए कहा कि जो विद्या भारती का लक्ष्य हिंदुत्वनिष्ठ राष्ट्र निर्माण की कल्पना है, उससे हमारा समाज धीरे-धीरे अग्रसर हो रहा है. विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश कुमार उपाध्याय ने कन्या पूजन से संबंधित संस्कृत के श्लोक पढ़े. कहा कि जो कन्या यहां उपस्थित हैं, वे देवी स्वरूपा है. कन्या पूजन के दौरान वरिष्ठ आचार्य रूबिता सिंहा के भजन से वातावरण भक्तिमय हो गया.
इसे भी पढ़ें –कोडरमा : ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम में शामिल हुईं मंत्री अन्नपूर्णा देवी समेत 2 खबरें
ये लोग रहे मौजूद
कन्यापूजन समारोह में 101 कन्याएं शामिल हुई. इस अवसर पर दर्जनों महाशक्ति माताएं और अभिभावक रीमा देवी, कविता कुमारी गौशाला रोड कलावती सिंह, तनु साहू चरकी पहरी उपस्थित रहे. विद्यालय के आचार्य बहादुर साव, पंकज कुमार , राजू सिंह, विक्रम कुमार पांडेय, राकेश राणा आचार्य रूबिता सिंहा, आशा कुमारी, नीतू पांडेय, पूनम, सुप्रिया बरनवाल उपस्थित रही.
इसे भी पढ़ें –कोयला आयात मामला : अडानी और मोदी सरकार पर राहुल के आरोपों के बाद भाजपा का गांधी परिवार पर पलटवार
[wpse_comments_template]