Search

कोडरमा पुलिस ने नाबालिग लड़की का किया रेस्क्यू

Koderma: कोडरमा पुलिस ने सोमवार को एक नाबालिग लड़की का रेस्क्यू किया. पुलिस को नवलशाही थाना अंतर्गत नवलशाही हॉल्ट के पास दलाला द्वारा नाबालिग लड़की की शादी कराये जाने की सूचना मिली थी. नवलशाही थाना पुलिस ने संज्ञान लेते हुए लड़की को रेस्क्यू कर लिया. पुलिस ने बिचौलिये गिरिडीह के हुलश तुरी और नाबालिग से जबरन विवाह करने वाले उत्तरप्रदेश के मुकेश यादव के खिलाफ कार्रवाई में जुट गयी. इसे भी पढ़ें-  JMM">https://lagatar.in/jmms-12th-central-convention-shibu-soren-became-the-partys-president-for-the-10th-time-hemant-working-president/">JMM

का 12वां केंद्रीय महाधिवेशन: 10वीं बार पार्टी के अध्यक्ष बने शिबू सोरेन, हेमंत कार्यकारी अध्यक्ष         

बाल विवाह की धाराओं के तहत कार्रवाई जारी

पुलिस ने बताया कि इनके विरुद्ध बाल विवाह की धाराओं के तहत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. नाबालिग को बाल कल्याण समिति कोडरमा के समक्ष प्रस्तुत किया गया. जिला प्रशासन के द्वारा बालिका को पुनर्वासन की पूर्ण व्यवस्था की जा रही है. बाल कल्याण समिति कोडरमा द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह इसका अनुपालन करने में लगे हैं. इसे भी पढ़ें-    शीतकालीन">https://lagatar.in/winter-session-bjp-raises-slogans-of-cm-hemant-soren-murdabad-regarding-jpsc-issue-house-adjourned-till-1230/">शीतकालीन

सत्र : JPSC मुद्दे को लेकर BJP ने सीएम हेमंत सोरेन मुर्दाबाद के लगाये नारे, सदन 12:30 तक स्थगित [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp