Search

कोडरमा: सड़क हादसे में भू-अर्जन कर्मचारी की मौत

Koderma: जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र में सोमवार को सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. दुर्घटना चंदवारा थाना के पास हुई. मृतक भू अर्जन विभाग का कर्मचारी था. मृतक का नाम अशोक कुमार है. वह मिटको कॉलोनी में रहता था. जानकारी के अनुसार वह किसी काम से बाइक से चंदवारा जा रहा था. इसी दौरान चंदवारा थाना के पास कोडरमा से हजारीबाग की ओर जा रहे टेलर ने पीछे से टक्कर मार दिया. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. इसे भी पढ़ें- द्रौपदी">https://lagatar.in/draupadi-had-asked-the-pm-whether-i-am-eligible-for-the-post-of-president-then-modi-said-the-constitution-will-show-you-the-way/">द्रौपदी

ने पीएम से पूछा था क्या मैं राष्ट्रपति पद के लायक हूं, तब मोदी बोले थे- संविधान आपको रास्ता दिखायेगा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp