Search

कोडरमा: सतगावां थाना क्षेत्र में पिकअप वैन से भारी मात्रा में शराब बरामद

Koderma: सतगावां थाना क्षेत्र से जा रहे एक पिकअप वैन से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है. आज गुरुवार के दिन गोविंदपुर पुलिस ने भारी मात्रा में इस अंग्रेजी शराब को बरामद किया है. बताया जाता है कि बिहार में शराबबंदी के बाद सभी की नजर झारखंड के कोडरमा जिला स्थित सतगावां पर है. यहां से स्थानीय पुलिस प्रशासन की साठगांठ से शराब की हेराफेरी धड़ल्ले से चल रही है. इसी क्रम में आज सतगावां थाना क्षेत्र से जा रहे पिकअप वैन को सतगावां थाना चौक पर हरी झंडी दिखा कर भेज दिया गया. लेकिन गोविंदपुर थाना क्षेत्र में घूसने के बाद उत्पाद चेक पोस्ट के नजदीक गस्ती कर रहे पुलिस ने एक पिकअप वैन की तलाशी ली. जिसमें पिकअप वैन में बने तहखाने से 48 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पुलिस ने बरामद किया है. गोविंदपुर पुलिस ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब 6 बजे झारखंड की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे पिकअप वैन को रुकवाया गया और तलाशी ली गई. जिसमें अलग-अलग कंपनियों की 48 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया है. इसे भी पढ़ें- बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-two-children-drowned-in-the-thakur-dam-in-rani-pokhar-drowned/36425/">बोकारो:

रानी पोखर स्थित ठाकुर बांध में नहाने गये दो बच्चों की डूबकर मौत [caption id="attachment_36446" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/Untitled-4-8.jpg"

alt="पिकअप वैन से अवैध अंग्रेजी शराब बरामद" width="600" height="400" /> पिकअप वैन से अवैध अंग्रेजी शराब बरामद[/caption]

झारखंड से बिहार जा रही थी अवैध अंग्रेजी शराब

पिकअप वैन चालक की पहचान पटना के दुल्हन देगा के रहने वाला सद्दाम हुसैन के रुप में की गई है. चालक ने बताया कि शराब झारखंड से उठाया गया था. जिसे नवादा और पटना पहुंचाना था. थानाध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि, शराब की पेटी, पिकअप वैन और वैन चालक को थाना लाया गया और प्राथमिक दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. ज्ञात हो कि गोबिंदपुर थाना जिला नवादा बिहार सतगांवा थाना जिला कोडरमा से सटा हुआ है. इस कार्रवाई से सतगांवा थाना पर सवालिया निशान लगता है कि, जिस गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर सतगांवा थाना ने छोड़ दिया, उसी गाड़ी को थाना क्षेत्र की सीमा के बाहर गोबिंदपुर थाना पुलिस ने पकड़ लिया. ज्ञात हो कि पिछले दिनों सतगांवा थाना का एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था. जिसे lagatar.in न्यूज ने प्रमुखता से छापा गया था. खबर छपने के बाद एसपी कोडरमा ने जांच दल का गठन कर सतगांवा थाना पर जांच बिठाया था. जो अभी जारी है. इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-vicky-who-went-to-devghar-to-do-labor-was-accused-of-being-held-hostage-by-the-owner-the-family-pleaded-with-ssp/36399/">धनबाद:

मजदूरी करने देवघर गए विक्की को मालिक द्वारा बंधक बनाने का आरोप, परिवार ने SSP से लगाई गुहार [caption id="attachment_36447" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/Untitled-3-11.jpg"

alt="चेकिंग के दौरान पिकअप वैन से अवैध अंग्रेजी शराब बरामद" width="600" height="400" /> चेकिंग के दौरान पिकअप वैन से अवैध अंग्रेजी शराब बरामद[/caption]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp