Search

कोडरमा: स्कूल में गिरा ठनका, नौ बच्चियां बेहोश

Koderma: कोडरमा में बुधवार को आसमान से कहर बरसा. स्कूल में ठनका गिरने से नौ बच्चियां बेहोश हो गईं. हालांकि सभी बच्चियां खतरे से बाहर हैं. यह हादसा कोडरमा के मरकच्चो स्थित संत मौरियो स्कूल में हुआ. स्कूल में पढ़ाई के दौरान अचानक तेज आवाज के साथ आसमानी बिजली गिरने से नौ छात्राएं बेहोश हो गईं. घटना के बाद स्कूल के शिक्षकों ने सभी छात्राओं को स्कूल की वैन से मरकच्चो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया. जिला प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं और स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने का आश्वासन दिया है. इस घटना के बाद स्कूल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है और छात्राओं के परिवारों को सूचित कर दिया गया है. इसे भी पढ़ें – कांग्रेस">https://lagatar.in/attack-on-modi-government-in-congresss-national-convention-kharge-raised-issues-of-evm-fake-voter-list-monopoly-in-economy-sc-st-reservation-american-tariff/">कांग्रेस

के राष्ट्रीय अधिवेशन में मोदी सरकार पर हमला, EVM, फर्जी वोटर लिस्ट, अर्थव्यवस्था में monopoly, SC, ST आरक्षण, अमेरिकी Tariff का मुद्दा उठाया खड़गे ने

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp