Koderma : स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सेक्रेड हार्ट स्कूल में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. वर्ग 6 से लेकर वर्ग 10 तक के बच्चों के बीच हिंदी-अंग्रेजी भाषण, संगीत आदि प्रतियोगिता हुई. अंग्रेजी भाषण में खुशी कुमारी, निशा राज, संध्या कुमारी, डांस में रोशनी कुमारी, साक्षी सिंह, अंशिका सिंह, म्यूजिक में आराध्या सिन्हा, आशुतोष कुमार, पीउ विश्वास, हिंदी भाषा में अन्नू सिंह, मेघा सिंह, शालिनी कुमारी और अंग्रेजी भाषण में तनीषा शर्मा, खुशी कुमारी और एंजेल भारती को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान मिला. जबकि वर्ग एक से पांच तक के बच्चों के बीच पोर्ट्रेट मेकिंग कंपटीशन हुआ. इसमें बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानियों की जीवंत तस्वीर बनाकर स्वतंत्रता संग्राम की याद को ताजा कर दिया.
इसे भी पढ़ें :ट्रैक्टर की चपेट में आने से छात्र की मौत, विरोध में सड़क जाम
प्रतियोगिता से बच्चों में प्रतिस्पर्धा का भाव विकसित होता है : प्रमोद शर्मा
विद्यालय के एकेडमिक डायरेक्टर प्रमोद कुमार शर्मा ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा. कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में प्रतिस्पर्धा का भाव विकसित होता है, जो उनको आगे बढ़ाने में हमेशा मदद करती है. वहीं प्राचार्य नवीन कुमार ने आजादी के आंदोलन में क्रांतिकारियों के योगदान से बच्चों को अवगत कराया. आयोजन को सफल बनाने में आशुतोष गौतम, पायल सिंह, काकामिनी सहाय, प्रियंका सिंह समेत अन्य शिक्षकों का विशेष योगदान रहा.
इसे भी पढ़ें :धनबाद : मजहबी और नफरती मानसिकता ने कराया था विभाजन : सांसद
Leave a Reply