जिला उपाध्यक्ष और धनवार मुखिया के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने घेरा बरही थाना
पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ
इस दौरान संगठन मे शामिल लोगों ने प्रगतिशील मगही समाज के संविधान का पालन करने के लिए पद और गोपनीयता की शपथ ली. बैठक को संबोधित करते हुए चतरा जिला सचिव जगदेव गुप्ता ने कहा कि प्रगतिशील मगही समाज के हित को देखते हुए आप लोगों को दायित्व दिया गया है अब संगठन का विस्तार आप लोगों के कंधों पर है. वहीं प्रगतिशील मगही समाज के युवा सचिव ने सभी नवनियुक्त कोडरमा जिला कमेटी के सदस्यों को माला पहनाकर स्वागत किया. मौके पर बच्चू प्रसाद, प्रमोद मेहता, चतरा जिला सचिव जगदेव गुप्ता, युवा सचिव मनोज मेहता, इचाक प्रखंड सचिव अयोध्या प्रसाद मेहता,पदमा प्रखंड सचिव राजू रजक, विनोद यादव, रामेश्वर राणा, कृष्णा कुमार, राजेंद्र दास,वीरेंद्र यादव, अशोक कुमार साहू,महेश कुमार,रिंपा देवी,चंद्रिका देवी, मंजू देवी,इंद्रदेव सिंह, सुरेश कुमार, विश्वनाथ यादव समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :घटवार">https://lagatar.in/read-two-koderma-news-together-with-ghatwar-adivasi-mahasabha-meeting/">घटवारआदिवासी महासभा की बैठक समेत कोडरमा की दो खबरें पढ़ें एक साथ [wpse_comments_template]
Leave a Comment