Search

कोडरमा : मगही समाज की बैठक, बसंत पासवान बने जिला सचिव

Koderma : प्रगतिशील मगही समाज की बैठक मरकच्चों प्रखंड के गांव जामू में हुई. बैठक की अध्यक्षता समाज के वरिष्ठ शिक्षक बच्चू प्रसाद ने जबकि संचालन केंद्रीय संयुक्त सचिव प्रमोद मेहता ने किया. मौके पर कोडरमा जिला कमेटी का गठन किया गया और संगठन के विस्तार पर चर्चा की गयी. बसंत पासवान को जिला सचिव बनाया गया, वहीँ संगठन सचिव विनोद यादव, कार्यालय सचिव राजेंद्र दास, वित्त सचिव वीरेंद्र यादव, संयुक्त सचिव अशोक कुमार साहू, पंच शाखा सचिव कृष्णा कुमार, सांस्कृतिक सचिव रामेश्वर राणा, आंदोलन सचिव महेश कुमार, जनसंपर्क सचिव विजय राणा, संयुक्त सचिव अशोक कुमार साहू और मगही महिला सचिव रिंपा देवी को बनाया गया. इसे भी पढ़ें :भाजपा">https://lagatar.in/led-by-the-bjp-district-vice-president-and-dhanwar-mukhiya-hundreds-of-villagers-surrounded-the-police-station/">भाजपा

जिला उपाध्यक्ष और धनवार मुखिया के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने घेरा बरही थाना

पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ

इस दौरान संगठन मे शामिल लोगों ने प्रगतिशील मगही समाज के संविधान का पालन करने के लिए पद और गोपनीयता की शपथ ली. बैठक को संबोधित करते हुए चतरा जिला सचिव जगदेव गुप्ता ने कहा कि प्रगतिशील मगही समाज के हित को देखते हुए आप लोगों को दायित्व दिया गया है अब संगठन का विस्तार आप लोगों के कंधों पर है. वहीं प्रगतिशील मगही समाज के युवा सचिव ने सभी नवनियुक्त कोडरमा जिला कमेटी के सदस्यों को माला पहनाकर स्वागत किया. मौके पर बच्चू प्रसाद, प्रमोद मेहता, चतरा जिला सचिव जगदेव गुप्ता, युवा सचिव मनोज मेहता, इचाक प्रखंड सचिव अयोध्या प्रसाद मेहता,पदमा प्रखंड सचिव राजू रजक, विनोद यादव, रामेश्वर राणा, कृष्णा कुमार, राजेंद्र दास,वीरेंद्र यादव, अशोक कुमार साहू,महेश कुमार,रिंपा देवी,चंद्रिका देवी, मंजू देवी,इंद्रदेव सिंह, सुरेश कुमार, विश्वनाथ यादव समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :घटवार">https://lagatar.in/read-two-koderma-news-together-with-ghatwar-adivasi-mahasabha-meeting/">घटवार

आदिवासी महासभा की बैठक समेत कोडरमा की दो खबरें पढ़ें एक साथ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp