Search

कोडरमा : प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Koderma : जिला अध्यक्ष शिव शंकर रजक की अध्यक्षता में झुमरीतिलैया अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक हुई. बैठक का संचालन जिला महासचिव रविकांत कुमार रवि ने किया. मौके पर जिला कार्यकारिणी के नवगठित पदाधिकारीगण, प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रखंड सचिव उपस्थित थे. बैठक में प्रोन्नति से संबंधित ग्रेड 1 से लेकर ग्रेड 7 पर विचार विमर्श किया गया. पूर्व में जो सेवा संपुष्टि की गई और अब तक सेवा-पुस्तिका पर अंकित नहीं किया गया, उस पर भी गहनता के साथ चर्चा की गई. वर्तमान में सरप्लस शिक्षकों की सूची में विरोधाभास देखा जा रहा है, उस पर भी चर्चा हुई. इसे भी पढ़ें :पाकिस्तान">https://lagatar.in/terror-attack-in-pakistan-40-killed-including-jui-f-leader-maulana-ziaullah-jan-amir/">पाकिस्तान

में आतंकी हमला, JUI-F के नेता मौलाना जियाउल्लाह जान आमिर समेत 40 की मौत

मौके पर ये थे मौजूद

मौके पर जिला अध्यक्ष शिव शंकर रजक, जिला महासचिव रविकांत कुमार रवि, जिला उपाध्यक्ष शंकर दयाल, राज किशोर दास, संयुक्त सचिव मनोज कुमार चौरसिया, रामचंद्र ठाकुर, प्रेस प्रवक्ता उमेश कुमार सिन्हा, चुनाव आयोग के रूप में गांधी प्रसाद, माधव कुमार एवं विवेक रंजन,जिला कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार, उप कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, प्रखंड अध्यक्ष डोमचांच- सूरज देव कुमार, प्रखंड सचिव जयनगर- प्रकाश पंडित धनेश्वर राम, पूर्व जिला उपाध्यक्ष- संजीव कुमार मिश्रा,पूर्व जिला कोषाध्यक्ष- रणवीर कुमार, सतीश कुमार, मुसाफिर प्रसाद, अरविंद कुमार, मुख्य रूप से उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :गढ़वा">https://lagatar.in/garhwa-jjmps-sub-zonal-commander-manoj-parhiya-arrested-with-a-prize-of-5-lakhs/">गढ़वा

: 5 लाख का इनामी जेजेएमपी का सब जोनल कमांडर मनोज परहिया गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp