Koderma: कोडरमा के डोमचांच के ढोढाकोला पंचायत की माइका गर्ल ने अर्जुन साव के हत्यारों के गिरफ्तारी मांग की है. माइका गर्ल के नाम से चर्चित दस वर्षीय लड़की शमा परवीन है. जो माइका ढिबरा आंदोलन के दौरान माइका ढिबरा मजदूरों के हित की बातों को उठाने के कारण चर्चित हुई थी. उसने अर्जुन साव की मौत को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठायी है. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-wished-for-the-health-of-kadiya-munda-who-was-ailing/">पीएम
मोदी ने बीमार चल रहे कड़िया मुंडा का जाना हाल, जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की शमा ने कहा कि पुलिस आम लोगों की सुरक्षा के लिए है. किसी की हत्या करने के लिए नहीं. उसने सरकार और जिला प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि घटना में संलिप्त पुलिसकर्मी पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए. बता दें कि डोमचांच के सपही के अर्जुन साव की बीते दिनों जंगल में लाश मिली थी. इस मामले में परिजनों ने पुलिस पर हत्या करने का आरोप लगाया था. इस मामले में चार पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज हो चुका है. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-inaugurates-prime-ministers-museum-said-poor-can-also-become-pm-this-is-a-great-tradition-of-indian-democracy/">पीएम
मोदी ने प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन किया, कहा, देश में गरीब भी बन सकता है पीएम, यह भारतीय लोकतंत्र की महान परंपरा है [wpse_comments_template]
कोडरमा: माइका गर्ल ने कहा - पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए

Leave a Comment