Search

कोडरमा: मिल्लत कमिटी ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल, लोगों में खुशी

Koderma: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अधिवक्ता सह मिल्लत कमिटी के अध्यक्ष वासीफ बख्तावर खान ने अपने आवास पर शनिवार को गरीब असहाय व जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. इस अवसर पर खान ने कहा कि कमिटी हमेशा से गरीबों की सेवा करने के लिए तत्पर रही है. कमिटी सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेकर सद्भावना और शांति को बढ़ावा देती है. जिस तरह से मौसम बदल रहा है उससे ठंड बढ़ने से गरीबों की परेशानी बढ़ रही है. इसलिए जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया जा रहा है. देखें विडीयो- खान ने कहा कि एक कार्यक्रम के तहत 50 गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया. इससे लोगों में काफी खुशी है. वे हमें दुआएं दो रहे हैं. लोगों का ऐसे ही आशीर्वाद बनाये ताकि हम जरूरतमंद लोगों को मदद कर सकें. उनके काम आ सकें. इस अवसर पर हाजी मुस्ताक, मो नासिर, कृष्णा दास,  सहनुर खाँ, अमीर नेजामी और कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें-ईडी">https://lagatar.in/ed-takes-major-action-case-filed-against-niranjan-kumar/27035/">ईडी

ने की बड़ी कार्रवाई, निरंजन कुमार के खिलाफ केस दर्ज

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp