Search

कोडरमा : वृन्दाहा वॉटरफॉल में नाबालिग छात्र-छात्रा से छेड़खानी, MMS वायरल करने की धमकी देकर उगाही

Koderma :  जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के जरगा पंचायत स्थित प्रसिद्ध वृन्दाहा वॉटरफॉल में गुरुवार को एक नाबालिग छात्र-छात्रा के साथ मारपीट, छेड़खानी और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है. दो अज्ञात मनचलों पर नाबालिगों को हथियार दिखाकर डराने, उनका अश्लील वीडियो (एमएमएस) बनाने और उसे वायरल करने की धमकी देकर जबरन पैसे ऐंठने का गंभीर आरोप लगा है.

 

दोनों बाइक से घूमने गए थे वॉटरफॉल

पीड़ित नाबालिग छात्र ने तिलैया थाना में दिए अपने लिखित आवेदन में पूरी घटना का ब्योरा दिया है. उसने बताया है कि गुरुवार की सुबह वह अपनी ही कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ मोटरसाइकिल से वृन्दाहा वॉटरफॉल घूमने गया था.

 

वापसी के दौरान, दो अज्ञात युवक वहां पहुंचे और उन्होंने नाबालिग छात्र की बाइक को जबरन रोककर चाबी छीन ली. इसके बाद आरोपियों ने हथियार दिखाकर दोनों छात्र-छात्रा को डराया और उन पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला. मनचलों ने छात्र-छात्रा की आपत्तिजनक वीडियो बना ली.

 

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे ऐंठे

वीडियो बनाने के बाद आरोपियों ने ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए पीड़ित छात्र से तत्काल 10 हजार रुपये की मांग की. घबराए हुए नाबालिग छात्र ने किसी तरह अपने दोस्तों से संपर्क किया और पैसे मंगवाए.

 

छात्र ने आरोपियों को ऑनलाइन माध्यम से कुल 4 हजार 635 रुपये ट्रांसफर किए. पैसे मिलने के बाद आरोपी युवक दोनों को छोड़कर मौके से फरार हो गए. घटना के बाद नाबालिग छात्र सीधे तिलैया थाना पहुंचा और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी.

 

मनचलों की पहचान में जुटी पुलिस

घटना की गंभीरता को देखते हुए तिलैया थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और वीडियो बनाने व पैसे लेने वाले मनचलों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच अभियान शुरू कर दिया है. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp