निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 581 अंक टूटा, निफ्टी 17 हजार से नीचे फिसली
तीखे मोड़ पर बड़े-बड़े मिरर लगाये गये है
पिछले बीते वर्ष की बात करें तो जिले भर में सड़क दुर्घटना में 100 से ज्यादा जाने चली गई है, ऐसे में कोडरमा जिला प्रशासन की ओर से दिबोर मेघातरी घाटी के तीखे मोड़ पर बड़े-बड़े मिरर लगाये गये है. जिससे सामने से आने वाली गाड़ियों को मिरर में देखा जा सकेगा. इससे दुर्घटनाओं में कमी आने की संभावना है. इसे भी पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-two-bikes-collided-one-killed-two-injured/">बोकारो: दो बाइक आपस में टकराई, एक की मौत, दो घायल
मिरर लगने से दुर्घटना की सम्भावना कम होगी.
इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी भागीरथ महतो ने बताया कि दिबोर मेघातरी में हमने ब्लैकस स्पॉट पर मिरर लगाया है. जहां ज्यादा दुर्घटना होती है. दोनों तरफ से गाड़ियां आने के कारण वाहन चालक को सामने आ रही गाड़ी दिख नहीं पाती है. जिसके वजह से दुर्घटना होती रहती है. मिरर लगाने से सामने से आ रही वाहनों को वाहन चालक आसानी से देख पाएंगे, जिससे दुर्घटना की सम्भावना कम होगी. इसे भी पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-a-person-was-beaten-up-in-a-land-dispute-the-police-did-not-write-a-complaint-then-the-victim-filed-a-complaint-online/">बोकारो: जमीन विवाद में एक व्यक्ति की पिटाई, पुलिस ने नहीं लिखी शिकायत, तो पीड़ित ने की ऑनलाइन शिकायत दर्ज [wpse_comments_template]

Leave a Comment